Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ChatGPT का नया सिस्टम, अब आपकी उम्र पहचान लेगा OpenAI, गलत बताई आयु तो बैन होंगी कई चीजें

ChatGPT का नया सिस्टम, अब आपकी उम्र पहचान लेगा OpenAI, गलत बताई आयु तो बैन होंगी कई चीजें

ऑनलाइन कामों के लिए चैटजीपीटी की मदद लेते हैं तो ये खबर आपके काम की है। अब इस पर गलत उम्र बताकर सेंसेटिव जवाब या कंटेंट लेने की इजाजत नहीं होगी।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 21, 2026 05:34 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 05:35 pm IST
ChatGPT OpenAI- India TV Hindi
Image Source : OPENAI ओपनएआई चैटजीपीटी

ChatGPT New System: अगर आई भी अपने जरूरी कामों या रिसर्च वर्क के लिए OpenAI के चैटबॉट चैटजपीटी का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। चैटजीपीटी जैसे मशहूर एआई चैटबॉट को बनाने वाली ओफनएआई अपने यूजर्स खासकर नाबालिगों के लिए सेफ्टी कंट्रोल के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने जा रही है। इसको एड प्रिडिक्शन फीचर कहा जा रहा है और ये यूजर्स की उम्र के आधार पर इनके लिए जवाब देने का फैसला करेगा। अगर यूजर की आयु  18 साल से कम है तो वो ऐसे सब्स्क्राइबर्स के लिए फिल्टर्ड जवाब दिखाएगा यानी अपनी एक्सटेंडेड सेफ्टी रणनीति के तहत फैसला लेगा। 

यूजर्स की उम्र का कैसे पता लगाएगा ओपनएआई

ओपनएआई के मुताबिक यूजर्स के बिहेवियर के आधार पर, उसका अकाउंट कब से एक्टिव है और यूजर किस तरह की सर्च ज्यादा करता है और किस समय समय ज्यादा चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया जाता है, इसके आधार पर काफी हद तक यूजर्स की उम्र के बारे में पता लगा सकता है। अगर ओपनएआई को लगता है कि यूजर की आयु  18 साल से ज्यादा है तो ही वो उसके लिए संबंधित आयु से जुड़ा कंटेट दिखाने की इजाजत देगा। यूजर ने अकाउंट चालू करते समय कितनी उम्र बताई है इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

चैटजीपीटी अपने प्लेटफॉर्म के लिए जो सिस्टम डेवलप कर रहा है इससे यूजर्स की ना सिर्फ आयु पता चल सकेगी, बल्कि ये भी तय कर पाएगा कि उसे 18 साल से ऊपर की आयु वाले रिसर्च, वीडियो, ऑडियो, तस्वीरों का एक्सेस मिलेगा या नहीं। अगर यूजर टीएनएजर है तो ऑटोमैटिक तरीके से सेफ्टी सेटिंग्स चालू हो जाएंगी जो ऐसे नाबालिगों के लिए ज्यादा सुरक्षित और उनकी आयु के मुताबिक का कंटेंट होगा। 

नाबालिगों के लिए किस तरह के कंटेंट पर होगी रोक

  1. ग्राफिक हिंसा या खून-खराबा
  2. ऐसे वायरल चैलेंज जो खतरनाक और नुकसानदायक बिहेवियर को बढ़ावा देते हों
  3. रोमांटिक, सेक्शुअल या हिंसा वाले रोल-प्ले
  4. बॉडी शेमिंग को बढ़ावा देने वाली, अनहैल्दी डाइटिंग और सुंदरता के सबसे एक्स्ट्रीम स्टैंडर्ड्स वाला कंटेंट

इन तरीकों को इसलिए अपनाया जा रहा है जिससे संभावित खतरों से बचा जा सकेगा और यंग यूजर्स के लिए सुरक्षित माहौल बन सकेगा

ये भी पढ़ें 

28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 140 रुपये में, इन्हें मिलेगा नए ऑफर का फायदा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement