Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Video: एलन मस्क के रोबोट Optimus का कमाल, इंसानों की तरह कर रहा घरेलू काम

Video: एलन मस्क के रोबोट Optimus का कमाल, इंसानों की तरह कर रहा घरेलू काम

एलन मस्क का रोबोट Tesla Optimus अब घर के काम करने लगा है। इस रोबोट को पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था, तब इसने नमस्कार करते हुए सुर्खियां बटोरी थी। अब यह रोबोट घरेलू काम भी करने लगा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 16, 2024 10:44 IST, Updated : Jan 16, 2024 10:55 IST
Elon Musk, tesla optimus, tesla, optimus robot- India TV Hindi
Image Source : ELON MUSK एलन मस्क के रोबोटो टेस्ला Optimus अब घरेलू काम करने लगा है।

एलन मस्क का Humanoid Robot टेस्ला ऑप्टिमस अब इंसानों की तरह कई काम करने वाला है। इस रोबोट के सेकेंड जेनरेशन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया है, यह पहले के मुकाबले इंप्रूव्ड लर्निंग एक्सपीरियंस के साथ आता है। एलन मस्क ने अपने इस ह्यूमनॉइड रोबोट का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह इंसानों की तरह घरेलू काम करता हुआ नजर आ रहा है। 31 सेकेंड के इस वीडियो में Tesla Optimus एक टी-शर्ट को तह लगाता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा कई और रोबोट को इस वीडियो में देखा जा सकता है।

Tesla Optimus के इस टी-शर्ट में तह लगाने वाले वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एलन मस्क ने हालांकि साफ किया है कि ऑप्टिमस अभी यह काम ऑटोमैटिकली नहीं कर सकता है यानी इसे कमांड दिया गया है। जल्द ही, फुली ऑटोमैटिक ह्यूमनॉइड रोबोट को बनाया जाएगा, जो अपने काम खुद से कर पाएगा।

कर सकता है योगा

पिछले साल सितंबर में एलन मस्क ने अपने इस रोबोट का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें Optimus नमस्कार करते हुए योगा कर रहा था। यह ह्यूमनॉइड रोबोट न्यूरल नेटवर्क पर काम करता है और इसे फुल एंड-टू-एंड ट्रेनिंग दी जा रही है। ऑप्टिमस रोबोट अब कई तरह के घरेलू काम कर सकता है, जिनमें कपड़े तह लगाने के अलावा अलग-अलग सामानों को सेपरेट करना शामिल है। 

Optimus Gen-2 क्यों है खास?

एलन मस्क ने ऑप्टिमस से पहले Bumblebee ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया था, जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद मस्क ने Tesla Optimus का पहला जेनरेशन मार्च 2023 में लॉन्च किया था। इस नए इंप्रूव्ड ऑप्टिमस के दूसरे जेनरेशन को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया है।

ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट में लो लैटेंसी और हाई फिडिलिटी टेलीऑपरेशन सिस्टम फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें AI ट्रेनिंग डेटा फीड किया जाता है, जिसके आधार पर यह फंक्शन करता है।

यह भी पढ़ें - 16GB RAM, पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Infinix InBook Y4 Max, कीमत 40 हजार रुपये से भी कम, जानें फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement