Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से शायद ही कोई महीना ऐसा बीता हो जिसमें इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की चर्चा न हुई हो। X एक बार फिर से चर्चा है। मस्क ने अपने स्टाफ की सेफ्टी के चलते एक देश में अपने ऑपरेशन्स को बंद कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 18, 2024 10:28 IST, Updated : Aug 18, 2024 10:28 IST
X, brazil, supreme court, X operations, X user, X ban, musk, एक्स, एलन मस्क, ब्राजी, Brazil supreme - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो एलन मस्क ने एक्स को लेकर उठाया बड़ा कदम।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) शायद ही कभी इतना पॉपुलर रहा हो जितना मस्क की कमान संभालने के बाद है। मस्क जब से एक्स के मालिक बने हैं तब से यह प्लेटफॉर्म किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है। अब मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऑपरेशन्स को एक देश में तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। मस्क के इस फैसले के बाद एक्स फिर से सुर्खियों में छा गया है। 

दरअसल एलन मस्क ने ब्राजील देश में एक्स के कामकाज पर रोक लगा दी है। कंपनी की तरफ से यह फैसला ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डी मोरेस के सेंसरशिप आर्डर दिए जाने के बाद लिया गया है। कंपनी का दावा है कि मोरेस X के एक लीगल रिप्रेजेंटेटिव के ऊपर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से कुछ कॉन्टेंट हटाने के लिए दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा न करने पर उसे गिरफ्तार करने की भी धमकी दे रहे थे। 

आपको बता दें कि अब एक्स की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी सोशल मीडिया में पोस्ट करके दी। कंपनी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अपने स्टाफ की सेफ्टी ब्राजील में तत्काल प्रभाव से अपने कामकाज को बंद करने का फैसला ले रही है। पोस्ट के मुताबिक कंपनी ने ब्राजील में सिर्फ अपने ऑपरेशन्स को बंद किया है। एक्स की सर्विसेस अभी भी देश में शुरू रहेंगी। 

इस पूरे मामले में कंपनी के मालिक एलन मस्क की तरफ से भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ब्राजील में एक्स के ऑफिस को बंद करना बहुत ही मुश्किल फैसला था। एलन मस्क के इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोरेस एक्स पर सीक्रेट सेंसरशिप और निजी जानकारी उपबल्ध कराने का कितना दबाव डाल रहे थे। मस्क ने अपने पोस्ट में मोरेस को भी मेंशन किया है। 

एक्स के मुताबिक ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट में कंपनी के किसी भी मामले में सुनवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं ब्राजील के यूजर्स को इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है। कंपनी ने मोरेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मालूम होना चाहिए कि ब्राजील में मौजूद एक्स कर्मचारियों के पास प्लेटफॉर्म से कंटेंट हटाने का या फिर ब्लाक करने का अधिकार नहीं होता है, इसके बावजूद कर्मचारियों को लीगल एक्शन की धमकी दी गई। 

यह भी पढ़ें- 50MP सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन पर की कीमत हुई धड़ाम, गजब के हैं इसके फीचर्स और लुक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement