Google Gemini Educational Tool: गूगल ने जेमिनी एआई टूल्स लॉन्च किए हैं जो खासतौर से उन स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए हैं जो JEE मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि इस बेहद मुश्किल इंजीनियरिंग एंट्रेस परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी छात्र अब जेमिनी चैटबॉट के अंदर ही प्रेक्टिस टेस्ट दे सकते हैं।
जेईई मेन और जेमिनी एआई टूल का संगम
जेईई मेन परीक्षा ही भारत के टॉप के इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे आईआईटी, एनआईटी और अन्य लेवल के इंस्टीट्यूट्स में एंट्री को तय करती है। गूगल का आइडिया आसान है कि एआई का यूज करके देश भर के छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारी को आसान, ज्यादा पर्सनलाइज्ड और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके।
जून 2025 में गूगल ने टीचर्स के लिए 30 नए AI टूल पेश किए साथ ही छात्रों के लिए नया जेमिनी एआई क्लासरूम भी लॉन्च किया जिसमें एजूकेशन बेस्ड सुविधाएं और जनरेटिव टूल शामिल हैं। अब इस टेक दिग्गज ने भारत में जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) मेन परीक्षा पास करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए नए जेमिनी एआई एकेडमिक टूल पेश किए हैं। इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) सहित देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान छात्रों को एंट्री देते हैं। कंपनी ने दो भारतीय कोचिंग संस्थानों के साथ मिलकर AI एजेंट में प्रेक्टिस टेस्ट मुहैया कराए हैं। गूगल की जल्द ही इन्हें अपने एआई मोड इन सर्च में इंटीग्रेट करने की भी योजना है।
गूगल जेमिनी में JEE मेन उम्मीदवारों के लिए प्रेक्टिस टेस्ट जोड़े गए
इस टेक दिग्गज ने ऐलान किया है कि वह JEE मेन उम्मीदवारों के लिए नए जेमिनी AI टूल लॉन्च कर रही है। यहां वे AI चैटबॉट के भीतर मॉक टेस्ट दे सकेंगे। कंपनी ने बताया कि ये टूल जल्द ही AI मोड इन सर्च में इंटीग्रेट किए जाएंगे। गूगल ने भारतीय कोचिंग संस्थानों जिनमें फिजिक्सवाला और करियर360 शामिल हैं, के साथ पार्टनरशिप की है। ये संस्थान गूगल के लिए अभ्यास परीक्षा और अन्य शैक्षिक सामग्री की जांच करेंगे। गूगल का दावा है कि इससे उसे ऐसी मॉक टेस्ट उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी जो परीक्षा के दिन छात्रों को सामना करने वाले प्रश्नों से "अधिक सटीक रूप से मिलती-जुलती" होंगी।
जेईई के लिए तैयारी करने वाले एस्पिरेंट्स जेमिनी में केवल इस प्रॉम्प्ट को टाइप करें - I want to take a JEE Main mock test
और स्टूडेंट के सामने पूरा प्रेक्टिस टेस्ट आ जाएगा। स्टू़डेंट के पेपर सबमिट करने के बाद जेमिनी तुरंत फीडबैक देगा और सही और गलत आंसर वाले सवालों को हाइलाइट करेगा। इसके साथ ही स्कोर और परीक्षा पूरी करने में लगे समय की जानकारी भी देगा। इसके अलावा अगर किसी कॉन्सेप्ट को समझने में कठिनाई हो तो जेमिनी से एक्सप्लेनेशन हासिल कर सकते हैं। मॉक टेस्ट देने के अलावा जेमिनी छात्रों को उनकी जरूरतों के मुताबिक कस्टमाइज्ड स्टडी प्लान बनाने में भी मदद करेगा।
गूगल ने बताया कि सर्च के एआई मोड में छात्र कैनवस टूल की मदद से स्टडी गाइड और इंटरैक्टिव क्विज बना सकेंगे। स्टूडेंट्स अपने क्लास नोट्स को अटैच कर सकते हैं और सर्च के एआई मोड से स्टडी गाइड या क्विज बनाने के लिए कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें