iPhone के नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 19 नहीं बल्कि iOS 26 के नाम से लॉन्च हो सकता है। अगले सप्ताह 9 जून को आयोजित होने वाले WWDC 2025 में एप्पल अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा iPad, Mac, Watch के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को भी पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार एप्पल का डेवलपर्स कांफ्रेंस छोटे लेवल पर आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इस छोटे लेवल के आयोजन पर एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नंबरिंग में बड़े बदलाव की घोषणा करेगा।
iOS 26: एप्पल ने क्यों बदला नाम?
आम तौर पर iOS 18 के बाद iOS 19 पेश किया जाना चाहिए, लेकिन एप्पल इस बार अलग स्ट्रेटेजी के तौर पर अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम की नंबरिंग में बदलाव करेगा। एप्पल यूजर्स के ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर होने वाले कंफ्यूजन को दूर करने के लिए उसकी नंबरिंग में बदलाव करेगा। कंपनी अब सीरियल नंबर की बजाय साल के हिसाब से ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम रखने जा रही है।
सितंबर में कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को एप्पल डिवाइसेज के लिए रोल आउट करती है। ऐसे में नया ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य तौर पर अगले साल सितंबर तक एप्पल के आईफोन में यूज होता है। iOS 26 का नाम ईयर 2026 की वजह से रखा जाएगा, ताकि यूजर्स को यह पता चल सके कि यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। iOS 26 को iPhone 17 सीरीज के साथ रोल आउट किया जाएगा।
इसके अलावा यह ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने आईफोन जैसे कि iPhone 16, iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13 सीरीज के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। ऐसे में पुराने आईफोन यूजर्स ऑपरेटिंग सिस्टम की नई नंबरिंग की वजह से आसानी से समझ जाएगे कि कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट है। फिर यूजर उस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने आईफोन में इंस्टॉल कर लेंगे।
नया डिजाइन एलिमेंट
iOS 26 के साथ iPadOS 26, macOS 26, tvOS 26 और visionOS 26 को भी पेश किया जाएगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नए iOS 26 को पूरी तरह से रीडिजाइन किया जाएगा और इसमें मौजूदा iOS 18 के मुकाबले बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। एप्पल ने अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटरनल कोडनेम सॉफ्टवेयर सोलेरियम रखा है। इसमें Android वाले कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें बैटरी प्रसेंटेज से लेकर ट्रांसलूसेंट डिजाइन आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
Nothing Phone 3 कब होगा लॉन्च कंपनी ने किया कंफर्म, OnePlus 13 को मिलेगी कड़ी टक्कर