Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung और OnePlus की बादशाहत खत्म करने आ रहा है iQOO 13, इंडिया लॉन्च हुआ कंफर्म

Samsung और OnePlus की बादशाहत खत्म करने आ रहा है iQOO 13, इंडिया लॉन्च हुआ कंफर्म

iQOO 13 को कंपनी ने हाल ही में चीन के मार्केट में पेश किया था। अब कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। iQOO 13 की भारतीय बाजार में सीधी टक्कर सैमसंग और वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन्स से होने वाली है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 07, 2024 11:28 IST, Updated : Nov 07, 2024 11:29 IST
iQOO 13, iQOO 13 launched soon in india, iQOO 13 india price, iQOO 13 features, iQOO 13 battery, iQO- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आईक्यू के इस स्मार्टफोन में आपको दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू ने हाल ही में अपने होम मार्केट में लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 13 को लॉन्च किया था। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि कंपनी अब इसे भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। आईक्यू का यह अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी ने क्वालकॉम का लेटेस्ट  Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। 

आईक्यू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X से पोस्ट करके भारत में iQOO 13 के लॉन्च डेट की टाइमलाइन का खुलासा किया। यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से भी खरीद सकेंगे। 

Samsung और OnePlus से होगी टक्कर

iQO 13 की भारतीय बाजार में सीधी टक्कर सैमसंग और वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से होने वाली है। इसके फीचर्स को देखकर ऐसा लगता है कि यह दोनों ही ब्रैंड को कड़ी टक्कर देने वाला है। अगर आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं को तो कुछ दिन का इंतजार कर लीजिए जल्द ही आपके पास एक नया ऑप्शन भी होगा।

iQOO 13 को लेकर कंपनी की तरफ से जो पोस्ट शेयर किया गया है उसमें कंपनी ने खुलासा किया है कि इस स्मार्टफोन को बाजार में दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से किसी एक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, इससे पहली इसकी लॉन्च डेट को लेकर जो लीक्स सामने आ रहीं थी उसमें 3 दिंसबंर, 5 दिसंबर और 13 दिंसबर को लॉन्च की बात कही गई थी। 

iQOO 13 में मिलेंगे दमदार फीचर्स

iQOO 13 के लिए कंपनी ने अमेजन पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इससे इसके कई सारे फीचर्स का खुलासा हो गया है। यह स्मार्टफोन 6.82 इंच की OLED स्क्रीन मिल सकती है। डिस्प्ले में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। कंपनी इसे बाजार में ग्रीन, ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। 

परफॉर्मेंस के लिए iQOO 13 में  Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 16GB की LPDDR5x रैम के साथ 1TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा अलग सेल्फी लेने का शौक रखते हैं तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। iQOO 13 बाजार में 6100mAh की बैटरी की साथ दस्तक दे सकता है जो कि 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

यह भी पढ़ें- Jio के एक प्लान से BSNL-Airtel की हालत हुई खस्ता, 84 दिन के लिए यूजर्स की हुई मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement