Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला फोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी

7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला फोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी

itel A90 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह सस्ता स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इसका लुक और डिजाइन iPhone की तरह है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 14, 2025 01:52 pm IST, Updated : May 14, 2025 01:52 pm IST
itel A90- India TV Hindi
Image Source : FILE आईटेल ए90

itel ने भारत में अपना एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 7,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। इसका लुक और डिजाइन iPhone की तरह लगता है। यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन IP54 रेटिंग और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। Transsion Holdings के सब ब्रांड के इस बजट स्मार्टफोन में Aivana 2.0 एआई फीचर्स भी दिया गया है, जो यूजर्स के कई काम आसान बनाएंगे।

7000 रुपये से कम है कीमत

itel A90 को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 6,999 रुपये में आता है। फोन की रैम को वर्चुअली 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के साथ लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसे दो कलर ऑप्शन- व्हाइट और ब्लैक में पेश किया गया है। इस फोन के साथ कंपनी 100 दिनों तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है। स्क्रीन टूट जाने पर यूजर्स के फोन का डिस्प्ले फ्री में बदला जाएगा।

itel A90 के फीचर्स

itel A90 के फीचर्स की बात करें तो यह बजट स्मार्टफोन 6.6 इंच के HD+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन में iPhone की तरह डायनैमिक आईलैंड वाला डिजाइन मिलेगा, जो नोटिफिकेशन पर दिखेगा। यह Unisoc T7100 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

इस फोन के बैक में 13MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें IP54 रेटिंग मिलती है, जो पानी के छींटों और धूल से फोन को बचाता है। यह Android 14 Go पर काम करता है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें -

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement