Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio यूजर्स की मौज, एनिवर्सरी ऑफर में फ्री मिल रहे डेटा, OTT समेत बहुत कुछ

Jio यूजर्स की मौज, एनिवर्सरी ऑफर में फ्री मिल रहे डेटा, OTT समेत बहुत कुछ

Jio 8th Anniversary Offer: रिलायंस जियो ने कंपनी के 8 साल पूरा होने पर यूजर्स के लिए खास एनिवर्सरी ऑफर पेश किया है। जियो यूजर्स को कंपनी के तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ फ्री OTT समेत कई फायदे दिए जा रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 05, 2024 12:48 IST, Updated : Sep 05, 2024 13:56 IST
Jio 8th Anniversary Offer- India TV Hindi
Image Source : FILE Jio 8th Anniversary Offer

Jio ने कंपनी के 8 साल पूरा होने पर यूजर्स के लिए खास एनिवर्सरी ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने अपने तीन रिचार्ज प्लान के साथ फ्री OTT ऐप्स समेत कई फायदे देने की घोषणा की है। यूजर्स जियो के इस एनिवर्सरी ऑफर का लाभ आज यानी 5 सितंबर से लेकर 10 सितंबर 2024 तक उठा सकते हैं। यूजर्स को एनिवर्सरी ऑफर में 700 रुपये तक के तीन बेनिफिट्स मिलेंगे, जिनमें 10 से ज्यादा OTT ऐप्स, 10GB डेटा वाउचर आदि शामिल हैं।

Jio Anniversary Offer

जियो का यह लिमिटेड पीरियड एनिवर्सरी ऑफर कंपनी के 899 रुपये, 999 रुपये और 3599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के लिए है। इन तीनों प्लान के साथ 5 सितंबर से 10 सितंबर 2024 के बीच नंबर रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 700 रुपये तक का बेनिफिट दिया जाएगा।

- यूजर्स को 175 रुपये तक के 10 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, 10GB का डेटा वाउचर दिया जाएगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

- इसके अलावा यूजर्स को फ्री में 3 महीने के लिए Zomato Gold मेंबरशिप ऑफर किया जाएगा।
- Ajio.com पर 2,999 रुपये या इससे ज्यादा की खरीदारी करने पर यूजर्स को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

Jio 8th Anniversary Offer

Image Source : JIO.COM
Jio 8th Anniversary Offer

899 और 999 रुपये वाले प्लान

जियो के ये दोनों रिचार्ज प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आते हैं। 899 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 999 रुपये वाला प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इन दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS आदि का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इन दोनों रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलेगा।

3599 रुपये वाला प्लान

रिलांयस जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस एनुअल रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। यह नहीं, इस प्लान में भी डेली 100 फ्री SMS, नेशनल रोमिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - Infinix ने 8999 रुपये में लॉन्च किया 48MP कैमरा वाला धांसू 5G फोन, Samsung, Vivo की बोलती हुई बंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement