Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16e जैसे दिखने वाले Lava Bold N1 की सेल हुई शुरू, दमदार फीचर्स से लैस है यह सस्ता फोन

iPhone 16e जैसे दिखने वाले Lava Bold N1 की सेल हुई शुरू, दमदार फीचर्स से लैस है यह सस्ता फोन

अगर आप अपने लिए एक सस्ता और टिकाउ स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। लावा ने कुछ दिन पहले Lava Bold N1 को लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। आपको इस फोन में दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 04, 2025 07:48 pm IST, Updated : Jun 04, 2025 07:49 pm IST
Lava Bold N1, Lava Bold N1 Price, Lava Bold N1 Discount, Lava Bold N1 Sale, Lava Bold N1 on EMI- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो लावा के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू।

स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा की तरफ से कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में Lava Bold N1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। अगर आप कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं। Bold N1 की सेल आज से शुरू हो गई है। आप इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ EMI पर खरीदकर घर ले जा सकते हैं। लावा ने इस स्मार्टफोन को कीमत के अनुरूप कई सारे फीचर्स से लैस किया है।

आपको बता दें कि Lava Bold N1 की सेल अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। यह स्मार्टफोन इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 5,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह एक लो बजट स्मार्टफोन है लेकिन इस पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगर आप Federal बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसकी खरीदारी करते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 291 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। 

अगर आपका बजट कम है और आप डेली रूटीन वर्क के लिए कोई सस्ता और टिकाउ स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Lava Bold N1 एक परफेक्ट स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें लो प्राइस बजट में कंपनी ने दमदार फीचर्स दिए है। डेली रूटीन वर्क में यह फोन आपको बढ़िया परफॉर्मेंस देने वाला है।

Lava Bold N1 के फीचर्स 

  1. Lava Bold N1 में कंपनी ने 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है।
  2. इसके डिस्प्ले पैनल में 90hz का रिफ्रेश रेट दिया है जिससे आपको स्मूथ परफॉर्मेंस मिलने वाली है। 
  3. डेटा को सेफ रखने के लिए इसमें फिंगर प्रिंट और फेस अनलॉक का फीचर मिलता है।
  4. कंपनी ने मल्टीटास्किंग के लिए इसमें UNISOC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  5. लावा ने इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी है। 
  6. Lava Bold N1 एआई सपोर्टेड डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 13MP का मिलता है।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  8. आउट ऑफ द बॉक्स यह Lava Bold N1 में एंड्रॉयड 14 गो ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें- इन iPhones और iPad में नहीं चेलगा YouTube, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये मॉडल्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement