Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. One Plus 15R भारत में जल्द एंट्री के लिए तैयार, कंपनी ने दिखाई कलर की भी झलक

One Plus 15R भारत में जल्द एंट्री के लिए तैयार, कंपनी ने दिखाई कलर की भी झलक

टेक दिग्गज ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लॉन्च की है और यह माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि वनप्लस 15R भारत में लॉन्च होने वाला है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 18, 2025 07:38 pm IST, Updated : Nov 18, 2025 07:38 pm IST
One Plus 15- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS वनप्लस 15

One Plus 15R : वनप्लस भारत में अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कंपनी ने चुपचाप वनप्लस 15R के आगमन की घोषणा शुरू कर दी है। वनप्लस 15 सीरीज अभी बाजार में नई है लेकिन आगामी 15R भारतीय खरीदारों के लिए एक ज्यादा किफायती विकल्प के रूप में अपनी जगह बना रहा है। वनप्लस 15R के विजुअल पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं और यह कंपनी के मिड-रेंज पोर्टफोलियो में एक दिलचस्प ऑप्शन के रूप में आकार लेने लगा है।

वनप्लस 15R भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है

टेक दिग्गज ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लॉन्च की है और यह माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि वनप्लस 15R भारत में लॉन्च होने वाला है। यह माइक्रोसाइट 'पावर ऑन.. लिमिट्स ऑफ' टैग के साथ लाइव है। टैगलाइन से पता चलता है कि यह आगामी डिवाइस दमदार फीचर्स से भरपूर होगा और एक किफायती विकल्प के रूप में सामने आएगा। वनप्लस ने वनप्लस 15आर के लिए सटीक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, ये टीजर में 'जल्द ही आ रहा है' कहता है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि घोषणा जल्द ही होने वाली है।

काले और हरे रंग में दिखाई गई झलक

वनप्लस 15R के टीजर से डिवाइस की पहली झलक काले और हरे रंग में दिखाई गई है। स्मार्टफोन में एक चौकोर मॉड्यूल में डुअल-कैमरा सेटअप है। यह कुछ हद तक फ्लैगशिप वनप्लस 15 के डिजाइन जैसा दिखता है। डुअल कैमरा सेटअप दर्शाता है कि कंपनी पिछले वनप्लस 13R की तुलना में ट्रिपल कैमरा सिस्टम से हटकर काम कर रही है। टीजर पोस्टर में फोन के दाईं ओर बटन भी दिखाई दे रहे हैं जो पावर और वॉल्यूम बटन होने का संकेत देते हैं। हालांकि बाईं ओर प्लस की हो सकती है, जो एक कस्टमाइजेबल बटन है जिसे टेक दिग्गज ने हाल ही के मॉडल्स में पेश किया है।

OnePlus Ace 6T से जुड़ा हो सकता है One Plus 15R 

पहले अटकलों में कहा जा रहा था कि इस फोन को OnePlus Ace 6 के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है, हालांकि नई रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि यह आगामी OnePlus Ace 6T से जुड़ा हो सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन और सुपर-स्मूथ 165Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

iPhone Air के डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने छोड़ा Apple का साथ, जानें अब किस स्टार्टअप के साथ जुड़े

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement