Sunday, May 12, 2024
Advertisement

OnePlus ने लेदर फिनिश के साथ लॉन्च किया धांसू फोन, 18GB की रैम 512GB की होगी स्टोरेज

वनप्लस ने भारत में एक नया स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G Solar Red को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया है। लॉन्च ऑफर में कंपनी अपने ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। अगर आप इस स्मार्टफोन को सेल के पहले दिन खरीदते हैं तो ईयरबड्स फ्री में मिलेंगे।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: October 06, 2023 15:09 IST
OnePlus 11R 5G Solar Red, oneplus 11r 5g solar red price, oneplus 11r 5g solar red edition- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को धमाकेदार फीचर और प्रीमियम लुक के साथ पेश किया है।

OnePlus New smartphones: वनप्लस ने भारत में अपना एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने किलर लुक और प्रीमियम डिजाइन के साथ OnePlus 11R 5G Solar Red को पेश किया है। यह स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G सीरीज का एक स्पेशल एडीशन है। इस सीरीज को कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था। हालांकि इस बार कंपनी ने इस स्पेशल एडीशन में पुरानी सीरीज की तुलना में कई गुना बेहतर फीचर्स दिए हैं। 

 OnePlus 11R 5G Solar Red एडीशन का किलर लुक आपको दीवाना बना देगा। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि कंपनी ने इस स्पेशल एडीशन को रेड कलर में पेश किया है और खास बात यह है कि इसके रियर में प्रीमियम लेदर फिनिश मिलेगी। इसमें कंपनी ने पहले से ज्यादा रैम और स्टोरेज उपलब्ध कराई है। 

OnePlus 11R 5G Solar Red की कीमत

अगर आप OnePlus 11R 5G Solar Red वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कल से यानी 7 अक्टूबर से खरीद सकते हैं। 7 अक्टूबर को यह दोपहर 12 बजे से सेल पर उपलब्ध होगा। आप इसे वनप्लस स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद पाएंगे। इस स्पेशल एडिशन को वनप्लस ने 45,999 रुपये में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर में कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ बैंक कार्ड्स पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इसे सेल के पहले दिन खरीदते हैं तो OnePlus Buds Z2 फ्री में मिलेंगे। 

OnePlus 11R 5G Solar Red के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 11R 5G Solar Red में ग्राहकों को 6.74 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है। स्पीड को बूस्ट करने के लिए इसमें 18GB की बड़ी रैम दी गई है जबकि स्टोरेज के लिए 512GB की मेमोरी दी गई है। अगर कैमरे सेक्शन की बात करें तो इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। 

यह भी पढ़ें- मोबाइल में है जियो का सिम तो हो जाएं खुश, नए प्लान में मिलेगा एक साल के लिए OTT प्लान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement