OnePlus आज यानी 5 जून को अपना सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने इस फोन को कुछ समय पहले ही चीन में लॉन्च किया है। हालांकि, ग्लोबल वेरिएंट में आपको कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। OnePlus 13s को आज दिन के 12 बजे भारत समेय यूके और अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत भी पिछले दिनों लीक हुई है। वनप्लस के इस कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में क्या खास है, आइए जानते हैं..
OnePlus 13s का लॉन्च इवेंट कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है। यह फोन भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन- 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ आएगा। इसमें 1TB तक का स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। चीन में इसका 6GB वाला वेरिएंट लॉन्च नहीं किया गया है। इसके अलावा यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो डेडिकेटेड WiFi चिप G1 के साथ आएगा।
OnePlus 13s के संभावित फीचर्स
- यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.32 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इसमें मैटालिक फ्रेम दिया जाएगा।
- इसमें लेटेस्ट फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ 12GB रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है।
- गेमिंग यूजर्स के लिए फोन में बड़ा 4400mm2 ग्लेशियर वेपर चेंबर (VC) कूलिंग फीचर दिया सकता है, जो फोन को गर्म नहीं होने देगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।
- OnePlus 13T के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। फोन का रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।
- यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, Wi-Fi7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन में 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।
- इस फोन को भारत में 60,000 रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक के प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के OnePlus 13 को भी इसी प्राइस रेंज में पेश किया गया है।
यहां देखें लॉन्च इवेंट
यह भी पढ़ें -
Google का बड़ा फैसला, Gmail में आएगा नया AI टूल, हर काम बनाएगा आसान