Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google का बड़ा फैसला, Gmail में आएगा नया AI टूल, हर काम बनाएगा आसान

Google का बड़ा फैसला, Gmail में आएगा नया AI टूल, हर काम बनाएगा आसान

Google आने वाले कुछ साल में Gmail को पूरी तरह से बदलने वाला है। गूगल की यह ई-मेल सर्विस एआई बेस्ड फीचर्स से लैस होगी, जो आपके हर काम को आसान बनाने का काम करेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 05, 2025 07:28 am IST, Updated : Jun 05, 2025 07:28 am IST
Gmail- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जीमेल

Google ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ई-मेल प्लेटफॉर्म Gmail को पूरी तरह से बदलने की तैयारी कर ली है। कंपनी इसमें AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित फीचर्स जोड़ने वाला है, जो आपकी जगह कई काम करेगा। यह टूल आपकी जगह ई-मेल लिखने के साथ-साथ और भी कई काम करेगा। कंपनी के DeepMind CEO ने जीमेल में किए जाने वाले इस बड़े बदलाव की जानकारी शेयर की है।

Gmail में होगा बड़ा बदलाव

गूगल डीपमाइंड सीईओ डेमिस हसाबिस ने लंदन में आयोजित SXSW फेस्टिवट के कीनोट में बताया कि एडवांस एआई ड्रिवल ईमेल सिस्टम डेवलप किया जा रहा है, जो आपके रूटीन डिजिटल कॉरेस्पोंडेंस की तरह काम करेगा। यह सिस्टम आपके लिए ई-मेल लिखने से लेकर अहम मेल के रिप्लाई करने का भी काम करेगा। यह एआई टूल जीमेल इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा।

डीपमाइंड सीईओ के मुताबिक, रोजाना मिलने वाले ई-मेल को मैनेज करने से लेकर यूजर की आवाज में उसे रिप्लाई करने का भी काम करेगा। यही नहीं, यह सिस्टम उन ई-मेल को प्राथमिकता देने का भी काम करेगा, जिसे जल्दी देखने की जरूरत होगी। यही नहीं, यह ई-मेल शेड्यूल करने से लेकर कैलेंडर वाइज ई-मेल को प्रायरटाइज करने का काम करेगा। एआई के ई-मेल सिस्टम को मॉडर्न बनाने से इसका फायदा दुनिया भर के करोड़ों जीमेल यूजर्स को मिलेगा।

AI को लेकर कही ये बड़ी बात

AI को लेकर अपनी बात रखते हुए डेमिस हासाबिस ने कहा कि मैं यूनिवर्सल एआई असिस्टेंट वाले आइडिया से बेहत उत्साहित हूं, जो आपको अच्छी तरह से जानता है और आपकी जिंदगी को कई मायनों में आसान बनाने का काम करता है। यह आपको अन्य चीजों में दिमाग लगाने के लिए ज्यादा समय देता है। डेमिस ने आगे बताया कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) को डेवलप किया जा रहा है, जो इंसानों की तरह सूझ-बूझ रख सकता है। हालांकि, इस एडवांस AGI को आने में 5 से 10 साल तक का समय लग सकता है।

इस साल आयोजित Google I/O 2025 में भी गूगल ने Gemini AI के कई नए फीचर्स को पेश किया है। गूगल का जेमिनी एआई अब टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेट करने में सक्षम है। Veo3 के जरिए यूजर्स रीयल दिखने वाले एआई जेनरेटेड वीडियो क्रिएट कर सकेंगे। इसके अलावा डीप रिसर्च से लेकर कई नए टूल पेश किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -

Jio ने सबकी बजाई बैंड, 100 रुपये में लाया 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement