वनप्लस ने अपना 8300mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन लॉन्च कर दिया है। पिछले कई दिनों से चीनी ब्रांड के इस फोन की जानकारी सामने आ रही थी। OnePlus Ace 6T के नाम से लॉन्च हुआ यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला डिवाइस है। साथ ही, इसमें 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। OnePlus Ace 6T को कंपनी ने घरेलू बाजार में पेश किया है। भारत में इसे OnePlus 15R के नाम से पेश किया जा सकता है। फोन के हार्डवेयर फीचर में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है।
OnePlus Ace 6T की कीमत
इस फोन को 5 स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। चीन में यह 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2599 (लगभग 33,000 रुपये) है। इसने अन्य वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 3099 (लगभग 40,000 रुपये), CNY 2899 (लगभग 37,000 रुपये), CNY 3399 (लगभग 43,000 रुपये) और CNY 3699 (लगभग 47,000 रुपये) है। इसे चीन में फ्लैश ब्लैक, फ्लीटिंग ग्रीन और इलेक्ट्रिक वॉयलेट में पेश किया गया है। इस फोन का लुक और डिजाइन OnePlus 15 की तरह है।
OnePlus Ace 6T 5G के फीचर्स
वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन में 6.83 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक की है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करता है।
OnePlus Ace 6T के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 8300mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। OnePlus 15 की तरह ही यह IP66, IP68 और IP69K रेटिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें -
गूगल के इस नए Try-it-On फीचर की खूब हो रही चर्चा, क्या आपने किया ट्राई? जानें कैसे करें यूज