Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. गूगल के इस नए Try-it-On फीचर की खूब हो रही चर्चा, क्या आपने किया ट्राई? जानें कैसे करें यूज

गूगल के इस नए Try-it-On फीचर की खूब हो रही चर्चा, क्या आपने किया ट्राई? जानें कैसे करें यूज

Google Try-it-On Feature: गूगल ने हाल ही में नया ट्राई-इट-ऑन फीचर भारत में रोल आउट किया है। एआई पर बेस्ड इस फीचर की खूब चर्चा हो रही है। यह एक वर्चुअल ट्रायल रूम की तरह काम करता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 03, 2025 06:58 pm IST, Updated : Dec 03, 2025 07:12 pm IST
Google try it on- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE गूगल का नया टूल

गूगल लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रहा है। टेक कंपनी ने एक नया Try-it-on फीचर रोल आउट किया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। यह फीचर खास तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बना देगा। यूजर्स इस फीचर की मदद से ऑनलाइन कपड़ा खरीदते समय उसकी फिटिंग को चेक कर सकते हैं। यह फीचर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कपड़े ऑर्डर करने और फिटिंग सही नहीं होने पर रिटर्न करने की दिक्कत को खत्म कर देगा। अगर, आपने गूगल का यह फीचर ट्राई नहीं किया है तो हम आपको इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है Try-it-On?

गूगल का यह फीचर एआई पर बेस्ड है, जो यूजर द्वारा अपलोड की गई तस्वीर को एनालाइज करके शॉपिंग करने जा रहे कपड़ों की आउटफिट को मैच करेगा और बताएगा कि उसकी फिटिंग कैसी रहेगी? गूगल ने अपने Shopping AI को अपग्रेड करके यूजर्स के लिए एक वर्चुअल फिटिंग रूम तैयार किया है। यह एआई मॉडल खास तौर पर फैशन के लिए ट्रेन किया गया है यानी इसे इस बात की समझ है कि कपड़ों की फिटिंग कैसी रहेगी?

शॉपिंग किए जाने वाला कपड़ा आपके बॉडी के स्ट्रक्चर के हिसाब से फिट है या फिर आपको साइज में बदलाव करना है, ये बताने का काम करता है। इस टूल के जरिए यूजर्स कपड़ों की खरीदारी करने से पहले उसे ट्राई करके फिटिंग देख पाएंगे। कपड़े के साथ आने वाले लुक को आप सेव कर सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। अगर, फिटिंग आपको पसंद आता है, तो आप खरीदारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

Try-it-On कैसे करें यूज?

  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल सर्च में या शॉपिंग वाले ऑप्शन में जाएं और जिस कपड़े की खरीदारी करना चाहते हैं उसे सर्च करें।
  • अगर, आपको शॉपिंग किए जाने वाले कपड़े के पास Try-it-On का आइकन दिखाई देगा।
  • यहां आपको अपनी फुल बॉडी वाली फोटो अपलोड करनी है।
  • यह फीचर कुछ सेकेंड्स में एआई की मदद से दिखाएगा कि आप जिस कपड़े की खरीदारी करने की सोच रहे हैं वो आप पर कैसा लगेगा? इसकी फिटिंग आप पर सही होगी या नहीं?

बता दें कि एआई की मदद से बनाई गई फोटो 100% सटीक नहीं होगी। ये आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो पर निर्भर करता है। हालांकि, यह फीचर काफी हद तक यह अनुमान लगा लेता है कि आपके द्वारा देखे जाने वाला कपड़ा आप पर फिट बैठता है या नहीं? आप इसकी मदद से कपड़ों की फिटिंग का अंदाजा लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

गूगल ने रोल आउट किया Android 16 का नया अपडेट, मिलेंगे भर-भर के नए फीचर्स, कई काम होंगे आसान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement