गूगल लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रहा है। टेक कंपनी ने एक नया Try-it-on फीचर रोल आउट किया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। यह फीचर खास तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बना देगा। यूजर्स इस फीचर की मदद से ऑनलाइन कपड़ा खरीदते समय उसकी फिटिंग को चेक कर सकते हैं। यह फीचर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कपड़े ऑर्डर करने और फिटिंग सही नहीं होने पर रिटर्न करने की दिक्कत को खत्म कर देगा। अगर, आपने गूगल का यह फीचर ट्राई नहीं किया है तो हम आपको इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है Try-it-On?
गूगल का यह फीचर एआई पर बेस्ड है, जो यूजर द्वारा अपलोड की गई तस्वीर को एनालाइज करके शॉपिंग करने जा रहे कपड़ों की आउटफिट को मैच करेगा और बताएगा कि उसकी फिटिंग कैसी रहेगी? गूगल ने अपने Shopping AI को अपग्रेड करके यूजर्स के लिए एक वर्चुअल फिटिंग रूम तैयार किया है। यह एआई मॉडल खास तौर पर फैशन के लिए ट्रेन किया गया है यानी इसे इस बात की समझ है कि कपड़ों की फिटिंग कैसी रहेगी?
शॉपिंग किए जाने वाला कपड़ा आपके बॉडी के स्ट्रक्चर के हिसाब से फिट है या फिर आपको साइज में बदलाव करना है, ये बताने का काम करता है। इस टूल के जरिए यूजर्स कपड़ों की खरीदारी करने से पहले उसे ट्राई करके फिटिंग देख पाएंगे। कपड़े के साथ आने वाले लुक को आप सेव कर सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। अगर, फिटिंग आपको पसंद आता है, तो आप खरीदारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।
Try-it-On कैसे करें यूज?
- इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल सर्च में या शॉपिंग वाले ऑप्शन में जाएं और जिस कपड़े की खरीदारी करना चाहते हैं उसे सर्च करें।
- अगर, आपको शॉपिंग किए जाने वाले कपड़े के पास Try-it-On का आइकन दिखाई देगा।
- यहां आपको अपनी फुल बॉडी वाली फोटो अपलोड करनी है।
- यह फीचर कुछ सेकेंड्स में एआई की मदद से दिखाएगा कि आप जिस कपड़े की खरीदारी करने की सोच रहे हैं वो आप पर कैसा लगेगा? इसकी फिटिंग आप पर सही होगी या नहीं?
बता दें कि एआई की मदद से बनाई गई फोटो 100% सटीक नहीं होगी। ये आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो पर निर्भर करता है। हालांकि, यह फीचर काफी हद तक यह अनुमान लगा लेता है कि आपके द्वारा देखे जाने वाला कपड़ा आप पर फिट बैठता है या नहीं? आप इसकी मदद से कपड़ों की फिटिंग का अंदाजा लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
गूगल ने रोल आउट किया Android 16 का नया अपडेट, मिलेंगे भर-भर के नए फीचर्स, कई काम होंगे आसान