Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OpenAI भारत के चुनिंदा यूजर्स को देगा 1 साल के लिए 'ChatGPT Go' फ्री, जानें कब से और किन्हें मिलेगा मुफ्त

OpenAI भारत के चुनिंदा यूजर्स को देगा 1 साल के लिए 'ChatGPT Go' फ्री, जानें कब से और किन्हें मिलेगा मुफ्त

OpenAI ने आज एक बड़ा फैसला भारत के यूजर्स के लिए लिया है जो उसके इंडियन कस्टमर्स को बड़ा फायदा देने जा रहा है और यूजर्स बेस को भी बढ़ाने में मदद करेगा।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Oct 28, 2025 11:31 am IST, Updated : Oct 28, 2025 11:33 am IST
ChatGPT- India TV Hindi
Image Source : INDIAGPT चैटजीपीटी

OpenAI ने भारत के यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला किया है जिसके जरिए उन्हें अच्छा फायदा मिलने जा रहा है। OpenAI भारत के चुनिंदा यूजर्स को 1 साल के लिए 'ChatGPT Go' फ्री देने का ऑफर कर रहा है। ये उन यूजर्स के लिए है जिन्होंने आने वाली 4 नवंबर से ChatGPT Go के लिमिटेड टाइम के प्रमोशनल ऑफर के लिए साइन-अप किया है. इस पेशकश के तहत भारत में जो मौजूदा ChatGPT Go सब्सक्राइबर्स हैं वो 1 साल के लिए इस फ्री ऑफर का फायदा ले पाएंगे।

भारत के बढ़ते बाजार से फायदा लेना चाहता है ओपनएआई

दरअसल ओपनएआई के लिए भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बड़ा बाजार है। OpenAI ने भारत में ChatGPT Go प्लान अगस्त में लॉन्च किया था जो कि ChatGPT का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान था। ChatGPT Go प्लान का एक महीने का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये रखा गया था। अब OpenAI की ChatGPT Go प्लान को भारत के यूजर्स के लिए फ्री में देने के फैसले से करोड़ों यूजर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है। ChatGPT Go को ओपनएआई ने इस लक्ष्य के साथ लॉन्च किया था कि इसके जरिए मैसेज की लिमिट को बढ़ाया जा सकेगा और इमेज जेनरेशन को भी और ईजी बनाया जा सकेगा। यूजर्स के लिए फाइल अपलोड करना और भी आसान हो जाएगा. ओपनएआई ने एक स्टेटमेंट में कहा कि वो इंडियाफर्स्ट की अपनी नीति के तहत इस तरह के फैसलों पर ध्यान देना जारी रखेगा और भारत में सर्विस कैसे और बेहतर बनाई जा सकेंगी, इस दिशा में प्रयास करता रहेगा।

ChatGPT के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या अच्छी खासी

अपनी लॉन्चिंग के पहले महीने के दौरान ही भारत में ChatGPT के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई थी. इसकी मजबूत डिमांड के दम पर ओपनएआई ने ChatGPT Go को दुनिया के करीब 90 बाजारों में सेवा देने के लिए उतारा और इसको तेजी से विस्तार देता जा रहा है. जैसी कि जानकारी है भारत में करोड़ों यूजर्स रोजाना चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं और जिनमें डेवलपर्स की कम्यूनिटी से लेकर, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स भी शामिल हैं और ये सभी OpenAI और इसके एडवांस्ड टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

OnePlus 15 का इंतजार खत्म, 7300mAh बैटरी, मेटल फ्रेम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement