Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Paytm के ‘Hide Payment’ फीचर ने कराई मौज, करोड़ों यूजर्स को मिलेगी खास सुविधा

Paytm के ‘Hide Payment’ फीचर ने कराई मौज, करोड़ों यूजर्स को मिलेगी खास सुविधा

Paytm ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर Hide Payment लॉन्च किया है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको एक खास सुविधा मिलने वाली है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 25, 2025 05:18 pm IST, Updated : May 25, 2025 06:10 pm IST
Paytm Hide Payment, How to use Paytm Hide Payment, Paytm New Hide Payment feature- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो पेटीएम ने लॉन्च किया नया फीचर।

Paytm एक पॉपुलर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। देशभर में करोड़ों लोग हर दिन डिजिटल पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स की सुरक्षा और सहूलियत के लिए कंपनी समय समय पर नए-नए फीचर्स भी लाती है। अब पेटीएम की तरफ से अपने यूजर्स के लिए Hide Payment नाम का एक धांसू फीचर पेश किया गया है। यह फीचर कई सारे यूजर्स को बड़ी सहूलियत देने वाला है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Paytm के Hide Payment फीचर के नाम से ही पता चलता है कि यह यूजर्स को सीक्रेट पेमेंट करने की सुविधा देता है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है जो बिना किसी को बताए अपने किसी खास लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं। इस फीचर के आने के बाद अब किसी को भी आपके सीक्रेट पेमेंट की जानकारी नहीं पता लगेगी। 

PayTM ने खत्म की टेंशन

अगर आप पेटीएम यूजर हैं और आप किसी के लिए सरप्राइज गिफ्ट ऑर्डर करना चाहते हैं या फिर लेट नाइट के लिए ऑनलाइन बुकिंग में ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं लेकिन आपको हिस्ट्री में पेमेंट दिखने का डर है तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। अगर आप चाहते हैं कि आपके सीक्रेट ऑनलाइन पेमेंट की जानकारी किसी को न लगे तो आप इस नए Hide Payment फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि Paytm ने अपने सभी यूजर्स के लिए Hide Payment का फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीच की मदद से आप अपने सीक्रेट ऑनलाइन पेमेंट को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से आसानी से हाइड और अनहाइड कर सकते हैं। यह फीचर उन सभी पेमेंट को छुपाने की सुविधा देता है जिसे आप नहीं चाहते कि कोई देखे। कंपनी की तरफ से आने वाला यह फीचर करोड़ों यूजर्स की प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाएगा। 

How to hide transitions in Paytm

  1. नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करें।
  2. अब आपको “Balance & History” सेक्शन पर जाना होगा।
  3. अब आप जिस भी पेमेंट की हिस्ट्री को हाइड करना चाहते हैं उस पर स्वाइप लेफ्ट कर दें।
  4. स्वाइप लेफ्ट करने के बाद आपको इस पेमेंट हिस्ट्री में हाइड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  5. अब आपको पेमेंट हाइड करने के लिए हाइड ऑप्शन पर क्लिक करके Yes के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB की धड़ाम हुई कीमत, 20 हजार रुपये में खरीदने का शानदार मौका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement