Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi Pad 2 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 12,000mAh की जबर्दस्त बैटरी के साथ करेगा डेब्यू

Redmi Pad 2 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 12,000mAh की जबर्दस्त बैटरी के साथ करेगा डेब्यू

रेडमी ने हाल ही में भारत में रेडमी पैड 2 प्रो 5जी के लॉन्च की झलक दिखाई और कन्फर्म किया कि यह देश में शाओमी इंडिया ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 23, 2025 08:21 am IST, Updated : Dec 23, 2025 08:21 am IST
Redmi Pad 2 Pro 5G- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI रेडमी पैड 2 प्रो 5जी

Redmi Pad 2 Pro 5G India Launch Date Announced: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी पैड 2 प्रो 5जी ने घोषणा की है कि यह जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा। यह ऐलान कंपनी की तरफ से भारत में टैबलेट के लॉन्च की झलक दिखाने के कुछ ही समय बाद की गई है। इसके अलावा कंपनी ने आगामी रेडमी पैड 2 प्रो 5जी की बैटरी क्षमता और डिस्प्ले साइज के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से इसकी अवेलिबिलिटी कन्फर्म हो चुकी है। यह टैबलेट हाल ही में कुछ चुनिंदा यूरोपीय देशों में समान स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था।

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होगा

अपकमिंग रेडमी पैड 2 प्रो 5जी की डेडिकेटेड वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया है, जिससे पता चलता है कि यह टैबलेट भारत में शाओमी के सब-ब्रांड की तरफ से 6 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा टेक कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह अपने जल्द ही लॉन्च होने वाले रेडमी पैड 2 प्रो 5जी में 12,000mAh की बैटरी लगाएगी। एक मार्केट रिसर्च फर्म के आंकड़ों का हवाला देते हुए कंपनी का दावा है कि यह 12.1 इंच डिस्प्ले वाले टैबलेट में दी जाने वाली 'दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी' है।

रेडमी ने हाल ही में भारत में रेडमी पैड 2 प्रो 5जी के लॉन्च की झलक दिखाई और कन्फर्म किया कि यह देश में शाओमी इंडिया ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि वह आने वाले दिनों में टैबलेट के बारे में और ज्यादा जानकारी जारी करेगी।

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी की कीमत के बारे में जानें

Redmi Pad 2 Pro 5G को चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में 379.9 यूरो (लगभग 40,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है और लैवेंडर पर्पल, सिल्वर और ग्रेफाइट ग्रे रंगों में उपलब्ध है। इसमें 2.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला 12.1 इंच का डिस्प्ले है।

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन्स

यूरोप में रेडमी पैड 2 प्रो 5G में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 7s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। टैबलेट में एड्रेनो 810 जीपीयू और 6GB LPDDR4x रैम भी है। इसमें 128GB UFS 2.2 बिल्ट-इन स्टोरेज भी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके क्वाड-स्पीकर सेटअप में डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेस ऑडियो और 300 परसेंट ऑडियो बूस्ट सपोर्ट मिलता है। कैमरे की बात करें तो रेडमी पैड 2 प्रो 5G में सिंगल 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें

Realme Narzo 90x 5G की बिक्री आज से भारत में शुरू, चेक करें कीमत और कहां मिल रहा बढ़िया ऑफर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement