Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi ने लॉन्च किया AI फीचर वाला Turbo स्मार्टफोन, 16GB RAM समेत मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

Redmi ने लॉन्च किया AI फीचर वाला Turbo स्मार्टफोन, 16GB RAM समेत मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

Redmi Turbo 3 लॉन्च हो गया है। रेडमी का यह मिड बजट स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसमें 16GB RAM, 1TB स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स आते हैं। यही नहीं, रेडमी का यह स्मार्टफोन AI फीचर से लैस है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 10, 2024 23:02 IST, Updated : Apr 10, 2024 23:05 IST
Redmi Turbo 3- India TV Hindi
Image Source : FILE Redmi Turbo 3 जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हो गया है।

Redmi ने एक और तगड़ा Turbo स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Redmi का यह स्मार्टफोन पिछले साल आए Redmi Note 12 Turbo का अपग्रेड वर्जन है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को Redmi Turbo 3 के नाम से उतारा है। फोन में 16GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर समेत कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा रेडमी का यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Air Gesture फीचर भी मिलेगा, जिसके जरिए बिना टच किए फोन में कई काम कर सकेंगे।

मिलेंगे ये फीचर्स

शाओमी ने रेडमी के इस टर्बो 3 स्मार्टफोन का डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही रखा है। फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के चारों ओर अल्ट्रा-थिन बेजल्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 1.5K रेजलूशन के साथ-साथ 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

Redmi Turbo 3 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 16GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। रेडमी का यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन AI फीचर के साथ आता है। इसमें एयर जेस्चर, AI समराइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का Sony LYT-600 OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में AI बेस्ड ऑब्जेक्ट इरेजर फीचर मिलेगा।

कितनी है कीमत?

रेडमी का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1999 यानी लगभग 23,400 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2299 (लगभग 27,000 रुपये) और  CNY 2499 (लगभग 29,000 रुपये) है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement