Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Samsung ने भारत में लॉन्च की AI फीचर वाली QLED स्मार्ट टीवी सीरीज, घर बन जाएगा थिएटर

Samsung ने भारत में AI फीचर वाली नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 55 इंच से लेकर 98 इंच तक की स्क्रीन मिलती है। साथ ही, यह कई जबरदस्त फीचर के साथ आती है।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: April 18, 2024 16:26 IST
Samsung Neo OLED 8K, Samsung Neo OLED 4K- India TV Hindi
Image Source : FILE Samsung Neo OLED स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च

Samsung ने भारत में AI फीचर वाली नई Neo QLED और Neo OLED स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के ये स्मार्ट टीवी Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और Neo OLED 4K पोर्टफोलियो में पेश किए गए हैं। सैमसंग ने इन स्मार्ट टीवी को 55 इंच से लेकर 98 इंच की स्क्रीन साइज में उतारा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने सबसे प्रीमियम QLED स्मार्ट टीवी में AI Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। साथ ही, इसमें न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट यानी NPU दिया गया है, जो बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

Samsung Neo QLED, Neo OLED स्मार्ट टीवी की कीमत

सैमसंक के 8K Neo QLED स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 3,19,990 रुपये है। वहीं, इसके 4K Neo QLED स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 1,39,990 रुपये है। वहीं, 4K Neo OLED स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 1,64,990 रुपये है।

कंपनी अपनी इन स्मार्ट टीवी सीरीज के साथ 79,990 रुपये का साउंडबार फ्री में दे रही है। इसके अलावा 29,990 रुपये का म्यूजिक फ्रेम और 59,990 रुपये का फ्री स्टाइल प्रोजेक्टर मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर स्मार्ट टीवी के मॉडल पर निर्भर करेगा। सैमसंग का यह ऑफर 30 अप्रैल 2024 तक है और 20 प्रतिशत तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

Samsung Neo QLED और OLED स्मार्ट टीवी के फीचर्स

सैमसंग के Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी को दो मॉडल QN900D और QN800D में लॉन्च किया गया है। इसे 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच की स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। वहीं, Neo QLED 4K को QN85D और QN90D मॉडल में पेश किया गया है। इसे पांच स्क्रीन साइज- 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच में उतारा गया है। जबकि OLED TV को S95D और  S90D मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसे 55 इंच, 65 इंच, 77 इंच और 83 इंच की स्क्रीन साइज में उतारा गया है।

Neo 8K QLED स्मार्ट टीवी में NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर, न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ दिया गया है। वहीं, Neo QLED 4K और OLED 4K टीवी में NQ4 AI Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इन स्मार्ट टीवी में कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें AI पिक्चर टेक्नोलॉजी, AI अपस्केलिंग प्रो, AI मोशन एन्हांसर प्रो, रीयल एंड डेप्थ एन्हांसर प्रो, AI कस्टमाइजेशन मोड और AI एनर्जी मोड शामिल हैं।

सैमसंग ने अपनी इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज में AI साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बैकग्राउंड नॉइज को डिटेक्ट कर लेता है और वॉल्यूम को ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर देता है। इसके अलावा यह स्मार्ट टीवी सीरीज AI गेम मोड के साथ आती है। कंपनी ने अपनी इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। साथ ही, इसमें डॉल्वी एटमस विजन के साथ-साथ मोशन एक्सीलरेटर फीचर दिया गया है। कंपनी अपनी इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज के साथ Samsung TV+ का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement