Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TikTok को मिला ट्रंप का साथ, शपथ ग्रहण से पहले दी बड़ी राहत, रिस्टोर हुई सर्विस

TikTok को मिला ट्रंप का साथ, शपथ ग्रहण से पहले दी बड़ी राहत, रिस्टोर हुई सर्विस

TikTok Ban: अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले चीनी ऐप को बड़ी राहत दी है। इसके बाद शनिवार को अमेरिका में बैन हुए ऐप की सर्विस दोबारा रिस्टोर हो गई है। अमेरिका के 170 मिलियन यूजर्स इसकी वजह से प्रभावित हुए थे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 20, 2025 10:56 IST, Updated : Jan 20, 2025 10:56 IST
Donald Trump TikTok
Image Source : FILE डोनाल्ड ट्रंप और टिक टॉक

TikTok Ban: डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण से पहले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने चीनी कंपनी ByteDance को बड़ी राहत दे दी है। टिक-टॉक को कल Google Play Store और Apple App Store से हटा दिया गया था। फेडरल नियमों के तहत चीनी ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए पैरेंट कंपनी Byte Dance को बैन किया जाना था। इस नियम के तहत गूगल और एप्पल ने ऐप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने दी राहत

अपनी प्रेसिडेंशियल रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने TikTik को राहत देते हुए कहा कि हम कंपनी को अमेरिका में ओनरशिप के लिए मोहलत देंगे। ट्रंप की घोषणा के बाद चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को रिस्टोर कर लिया गया। शनिवार 19 जनवरी को अमेरिका के 170 मिलियन यानी 17 करोड़ यूजर्स के लिए टिक-टॉक ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, ट्रंप की प्रेसिडेंशियल रैली के दौरान की गई घोषणा के बाद कुछ बेसिक सर्विसेज के साथ ऐप ने फिर से काम करना शुरू कर दिया। हालांकि, ऐप अभी भी अमेरिका में डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है।

TikTok ने कहा थैंक यू

TikTok ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि सर्विस प्रोवाइडर्स की सहमति के साथ ऐप को रिस्टोर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही, चीनी कंपनी ने डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने सर्विस प्रोवाइडर्स को स्पष्ट तौर पर आश्वासन देते हुए कहा है कि उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि वो चीन पर टैरिफ लगाने से पहले वहां के नेताओं के साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं। पिछले दिनों वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो अपने अधिकारों का फायदा उठाते हुए TikTok पर दबाब बना रहे हैं।

पहले भी ट्रंप ने दी थी राहत

पहले भी अगस्त 2020 में डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok पर प्रतिबंध नहीं लगाया था। कोरोना और अमेरिका-चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बावजूद ट्रंप ने टिक-टॉक को राहत दी थी। उस दौरान चीनी ऐप पर अमेरिकी नागरिकों के डेटा को चीन के साथ शेयर करने का आरोप लगा था। ट्रंप ने कहा था कि टिक-टॉक पर मौजूद युवाओं ने उनकी काफी मदद की थी, जिसकी वजह से यह ऐप उनके दिल के काफी करीब है। अमेरिका के नवनिर्वातित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वो चाहते हैं कि चीनी कंपनी के ज्वाइंट वेंचर में अमेरिका की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर यह जानकारी दी है। ट्रंप ने कहा कि वो शपथ ग्रहण के बाद टिक टॉक को बैन से बचने के लिए 90 दिन का समय देंगे।

यह भी पढ़ें - Google ने यूरोपीय यूनियन से फिर लिया 'पंगा', नई पॉलिसी मानने से किया इंकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement