Vivo S50 Launch: वीवो की तरफ से हाल ही में जारी किए गए वीबो पोस्ट्स ने अपकमिंग वीवो एस50 और एस50 प्रो मिनी के डिजाइन को कन्फर्म कर दिया है। टीजर दोनों मॉडलों के नए रूप को प्रदर्शित करते हैं और प्रो मिनी एडिशन में शामिल हार्डवेयर की पहली झलक भी दिखाते हैं। इसके अलावा, ब्रांड ने अपने कुछ प्रमुख इंटरनल डिवाइस के बारे में भी सार्वजनिक रूप से घोषणा की है। हालांकि वीवो ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन एक ब्रॉडकास्ट वीबो पोस्ट से पता चलता है कि इस सीरीज को 15 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है, जिससे इस लाइनअप की एंट्री की संभावना बढ़ जाती है।
डिस्प्ले और RAM
वीवो एस50 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन वाली बड़ी 6.59-इंच OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह डिवाइस हाल ही में गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 चिपसेट और 16GB तक रैम के साथ लिस्ट हुआ था। वीवो ने पहले ही हिंट दे दिया है कि इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज होगी।
कैमरा डिटेल्स और कलर्स
फोटोग्राफी फीचर्स में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सल के सोनी IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस ट्रिपल रियर सेटअप शामिल हो सकता है। यह एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा और 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह चार रंगों में उपलब्ध होगा, जैसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पर्पल।
वीवो ने अपने आधिकारिक टीजर के जरिए एस50 प्रो मिनी के मुख्य हार्डवेयर की जानकारी दी है।
वीवो एस50 प्रो मिनी के स्पेसिफिकेशन जानिए-
- यह फोन 6.31-इंच के फ्लैट AMOLED डिस्प्ले, 16GB तक LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज से लैस है।
- इसके अलावा, इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 चिपसेट होगा।
- इसके रियर कैमरा सिस्टम में एक VCS लाइट-सेंसिटिव मेन सेंसर, एक सोनी IMX882 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं।
- आगे की तरफ, इसमें 50-मेगापिक्सल का एंटी-डिस्टॉर्शन सेल्फी कैमरा होगा।
- डिवाइस में 6500mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इसके अतिरिक्त फीचर्स में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर 2.0, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन और बेहतर हैप्टिक्स के लिए X-एक्सिस लीनियर मोटर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के कारगर टिप्स, OS और बैटरी से जुड़े ये सुझाव हैं बड़े काम के