Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स को दी राहत, नहीं आएंगे फर्जी कॉल और मैसेज, आ रहा खास फीचर

WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स को दी राहत, नहीं आएंगे फर्जी कॉल और मैसेज, आ रहा खास फीचर

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एडवांस सिक्योरिटी फीचर टेस्ट कर रहा है। वाट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को बड़े साइबर अटैक्स से बचाएगा। इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 06, 2025 08:40 am IST, Updated : Nov 06, 2025 08:40 am IST
WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH वाट्सऐप

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को जल्द फर्जी कॉल्स और मैसेज से निजात मिलने वाली है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक ऐसे ही खास फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। यह फीचर वाट्सऐप पर आने वाले फर्जी कॉल्स और मैसेज को रोकेगा। साथ ही, आपके निजी डेटा को सुरक्षित करेगा और साइबर अटैक से बचाएगा। इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है। वाट्सऐप के इस फीचर को 'Strict Account Settings' के नाम से रोल आउट किया जा सकता है।

बीटा वर्जन में हुआ स्पॉट

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप के इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.25.33.4 में देखा गया है। यह फीचर यूजर के वाट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी को और बेहतर बनाएगा। इस फीचर में किसी भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या कॉल को लिमिट किया जा सकता है। इसकी वजह से अगर कोई हैकर आपको बार-बार फर्जी मैसेज भेजेगा तो उसे आप रिसीव नहीं कर पाएंगे। वाट्सऐप का यह फीचर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के कम्युनिकेशन को सुरक्षित बनाने के लिए लाया जा रहा है।

Strict Accounts Settings

इन दिनों बढ़ रहे साइबर अटैक्स की घटनाओं को देखते हुए मेटा इस फीचर को टेस्ट कर रहा है। एंड्रॉइड बीटा वर्जन में इस फीचर को Strict Acconts Settings मोड के नाम से देखा गया है। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इस फीचर को देखा जा सकता है। स्ट्रिक्ट अकाउंट्स सेटिंग्स में मैसेज और कॉल्स के अलावा मीडिया और अटैचमेंट्स, लिंक प्रिव्यू डिसेबल, साइलेंस अननोन कॉल्स, ग्रुप्स, टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यूजर्स अपने हिसाब से अपने वाट्सऐप को सिक्योर कर पाएंगे।

WhatsApp का यह फीचर यूजर को अपने अकाउंट को और सिक्योर बनाने में मदद करेगा। इस मोड में दिए गए ऑप्शन को यूजर्स अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। ऐसे में अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स, मैसेज, अटैचमेंट्स और लिंक आदि को डिसेबल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वाट्सऐप का एडवांस सिक्योरिटी फीचर होगा, जो यूजर्स को साइबर अटैक से बचाएगा। इस फीचर को कब रोल आउट किया जाएगा इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें -

बढ़ सकती है LED TV की कीमत, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता, AI बना बड़ी मुसीबत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement