Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

डीडी फ्री डिश: इंडिया टीवी देखने के लिए अपने सेट-टॉप बॉक्स को कैसे रिट्यून करें

देश का अग्रणी हिंदी न्यूज चैनल, इंडिया टीवी अब भारत की एक मात्र फ्री डायरेक्ट टू होम सेवा डीडी फ्री डिश टीवी पर उपलब्ध है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 31, 2020 21:40 IST
How to Retune DD Free Dish Set Top Box to Watch India TV- India TV Hindi
Image Source : FILE How to Retune DD Free Dish Set Top Box to Watch India TV

यदि आप एक डीडी फ्री डिश टीवी सब्सक्राइबर हैं और अपना पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल — इंडिया टीवी देखना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए आवश्यक जानकारी है! देश का अग्रणी हिंदी न्यूज चैनल, इंडिया टीवी अब भारत की एक मात्र फ्री डायरेक्ट—टू—होम सेवा डीडी फ्री डिश टीवी पर उपलब्ध है। यदि आप डीडी फ्री डिश पर किसी भी कारण से अभी भी इंडिया टीवी न्यूज चैनल नहीं देख पा रहे हैं, तो आपको इंडिया टीवी देखते रहने के लिए सेट—टॉप बॉक्स को रिट्यून या ऑटोस्कैन करना होगा। 

अपने सेट—टॉप बॉक्स को रिट्यून/ऑटोस्कैन करने के लिए इन चरणों का पालन करें: 

  • अपने रिमोट पर 'मेन्यू' बटन दबाएं, आपकी टीवी स्क्रीन पर मेन्यू प्रदर्शित होगा। 
  • 'एडिट प्रोग्राम' विकल्प को चुनें और फिर 'ओके' दबाएं। 
  • इसके बाद, स्क्रीन पर एक नया मेन्यू खुल जाएगा। 
  • 'डिलीट ऑल प्रोग्राम्स' विकल्प चुनें और 'ओके' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद, सभी पुराने चैनल मिट जाएंगे।
  • अब, नए चैनल प्राप्त करने के लिए 'मेन्यू' बटन को दोबारा दबाएं। 
  • एक बार 'मेन्यू' बटन को दबाने के बाद, 'प्रोग्राम सेटअप' चुनें और 'ओके' पर क्लिक करें। 
  • 'ऑटो स्कैन' विकल्प को चुनें और 'ओके' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद, स्क्रीन पर एक और नया मेन्यू प्रदर्शित होगा। 
  • इसके बाद, 'दाहिने' तीर के निशान वाले बटन को चुनें और 'नीचे' तीर वाले निशान का प्रयोग करते हुए 'स्कैन मोड' विकल्प तक पहुंचें। 
  • 'फ्री' विकल्प को 'ऑल' से बदलें और 'ओके'पर क्लिक करें।
  • एक बार जब आप 'ओके' पर क्लिक करेंगे, तब आप अपने सेट—टॉप बॉक्स पर ऑटो स्कैन चला पाएंगे। होम स्क्रीन पर आने के लिए एक बार फिर 'मेन्यू' पर क्लिक करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement