Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Bihar Elections: आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? ऐसे करें चेक

Bihar Elections: आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? ऐसे करें चेक

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा SIR यानी स्पेशल इंटेसिव रिवीजन प्रक्रिया की जा रही है। इसका पहला फेज पूरा हो गया है। चुनाव आयोग ने आज यानी 1 अगस्त को रिवाइज्ड वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। आप अपना नाम वोटर लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 31, 2025 12:03 pm IST, Updated : Aug 01, 2025 04:12 pm IST
Voter List- India TV Hindi
Image Source : PTI वोटर लिस्ट

बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) का पहला फेज पूरा हो गया है। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को रिवाइज्ड वोटर लिस्ट जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा किए जाने वाले इस वोटर रिवीजन प्रक्रिया में लगभग 65 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं उनमें से करीब 40 प्रतिशत वो नाम हैं, जिनकी मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा जिनके एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड हैं उनके भी नाम इस लिस्ट से हटाए गए हैं। 

अगर, आप भी जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं तो यह काफी आसान है। आप चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ-साथ इलेक्शन कमीशन के ऐप के जरिए भी वोटर लिस्ट चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट से ऐसे करें चेक

वेबसाइट के जरिए अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने के लिए आपके पास आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर या EPIC नंबर होना चाहिए।

  • चुनाव आयोग कि वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack# पर जाएं।
  • यहां अपने राज्य का चुनाव करें और अपना EPIC नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा (Captca) कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर जाएं।
  • इस तरह से आप चेक कर पाएंगे कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।

अगर, आपके पास EPIC नंबर नहीं है तो भी आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसे लिए आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।

  • इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको Search By Details वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
  • फिर अपना राज्य और भाषा चुनें।
  • इसके बाद अपने रिश्तेदार, जैसे कि पिता या पति का नाम दर्ज करें।
  • फिर अपना जन्म तिथि, आयु, लिंग, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सर्च बटन दबाएं।
  • इस तरह से आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए Search in Electrol Roll वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको Search By Mobile वाला ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद राज्य, भाषा आदि की डिटेल भरनी होगी। इसके बाद आप मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

ऐप द्वारा कैसे करें चेक

इसके लिए आप चुनाव आयोग की वेबसाइट, गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा।

ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करें और अपना EPIC नंबर या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। यही नहीं, यहां भी आप वेबसाइट की तरह ही अपना राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र आदि की डिटेल दर्ज करके अपना नाम लिस्ट में चेक कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें -

Airtel, Jio, Vi के बिना डेटा वाले सस्ते प्लान, कम खर्च में 365 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement