Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Dussehra 2025: दोस्तों को भेजें शानदार WhatsApp Stickers, GIFs, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

Dussehra 2025: दोस्तों को भेजें शानदार WhatsApp Stickers, GIFs, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

दशहरे पर आप व्हाट्सएप स्टिकर्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज़, GIFs और फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनों संग त्योहार की खुशियां बांट सकते हैं। ऐसा करना काफी आसान है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 02, 2025 01:01 pm IST, Updated : Oct 02, 2025 01:01 pm IST
व्हाट्सएप स्टिकर्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज़, GIFs और फेसबुक पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं भेजना आजकल काफी पॉ- India TV Hindi
Image Source : CANVA व्हाट्सएप स्टिकर्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज़, GIFs और फेसबुक पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं भेजना आजकल काफी पॉपुलर है।

दशहरे के इस अवसर पर आज न केवल पारंपरिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा-अर्चना और भव्य उत्सव होते हैं, बल्कि लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व को और खास बनाते हैं। खासकर आज के दौर में, व्हाट्सएप स्टिकर्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज़, GIFs और फेसबुक पोस्ट के जरिए त्योहार की खुशियां साझा करना बेहद लोकप्रिय हो गया है। अगर आप भी अपने दोस्तों और रिलेटिव्स को डिजिटल तरीके से दशहरा की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो आइए जान लेते हैं कैसे आप इसे आसानी से भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप पर दशहरा स्टिकर कैसे भेजें?

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप खोलें और उस व्यक्ति की चैट खोलें जिसे आप शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं।
  • टेक्स्ट टाइप करने वाले बॉक्स के पास मौजूद इमोजी आइकन पर क्लिक करें।
  • नीचे स्थित स्टिकर टैब पर जाएं।
  • प्लस (+) आइकन पर टैप करके स्टिकर स्टोर खोलें।
  • यहां स्क्रॉल करके दशहरा थीम वाले स्टिकर पैक खोजें, या आप Play Store या App Store से थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड होते ही ये स्टिकर आपके व्हाट्सएप स्टिकर कलेक्शन में जुड़ जाएंगे।
  • अब वापस अपनी चैट पर आएं, स्टिकर टैब खोलें और मनचाहा दशहरा स्टिकर टैप करके भेज दें।

फेसबुक पर दशहरा स्टेटस कैसे पोस्ट करें?

  • फेसबुक ऐप खोलें और होम पेज पर "What's on your mind" वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अपने मन से कोई प्यारा त्योहारी संदेश लिखें, जैसे "हैप्पी दशहरा 2025! अच्छाई की हमेशा बुराई पर विजय हो!"
  • चाहें तो अपनी गैलरी से कोई फोटो या वीडियो भी जोड़ सकते हैं।
  • फेसबुक के त्योहारी स्टिकर या रंगीन बैकग्राउंड का भी इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को और आकर्षक बना सकते हैं।
  • ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट पहुंचाने के लिए #HappyDussehra जैसे हैशटैग जोड़ना न भूलें।
  • अंत में, "पोस्ट करें" बटन पर क्लिक करके अपनी शुभकामनाएं साझा करें।

इस तरह, इस दशहरे, अपनी डिजिटल शुभकामनाओं के माध्यम से अपने दोस्तों और परिवार को खास महसूस करा सकते हैं। इस त्योहार की खुशियों को सभी तक पहुंचा सकते हैं। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर त्योहार को और भी रंगीन, मनोरंजक और यादगार बन जाएगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement