Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp में आ रहा नया प्राइवेसी फीचर, बिना आपकी मर्जी के कोई नहीं कर पाएगा स्टेटस शेयर

WhatsApp में आ रहा नया प्राइवेसी फीचर, बिना आपकी मर्जी के कोई नहीं कर पाएगा स्टेटस शेयर

WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही नया प्राइवेसी फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने वाट्सऐप स्टेटस को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकेंगे। उनकी मर्जी के बिना यूजर्स के वाट्सऐप स्टेटस को किसी के साथ शेयर नहीं किया जा सकेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 26, 2025 01:29 pm IST, Updated : Sep 26, 2025 01:29 pm IST
WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH वाट्सऐप प्राइवेसी फीचर

WhatsApp के लिए नया प्राइवेसी फीचर रोल आउट किया जा रहा है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट को और बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने स्टेटस को अपने हिसाब से कंट्रोल कर पाएंगे। इस फीचर को हाल ही में Android के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है। इस प्राइवेसी फीचर के रोल आउट होने के बाद वो ही किसी भी यूजर के स्टेटस अपडेट को शेयर कर पाएंगे, जिन्हें इसका राइट मिला हो।

बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंट्रोल स्टेटस शेयरिंग फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.25.27.5 में देखा गया है। रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। वाट्सऐप के इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को अपडेट लगाने के बाद Allow Sharing का ऑप्शन मिलेगा। इसमें यूजर्स अपने मर्जी से कॉन्टैक्ट्स के लोगों को स्टेटस शेयरिंग की अनुमति दे सकते हैं।

यूजर्स अपने कॉन्टैक्टस से उन यूजर्स को हटा सकते हैं, जिन्हें वो नहीं चाहते हैं कि वो उनका स्टेटस शेयर करे। यह फीचर यूजर्स को अपने वाट्सऐप अपडेट को सीमित लोगों को शेयर करने का ऑप्शन देगा। वाट्सऐप यूजर्स अपने अपडेट को इस तरह से पूरी तरह से कंट्रोल कर सकेंगे।

प्राइवेसी पर बेहतर कंट्रोल

यही नहीं, इस फीचर में ऑरिजिनल स्टेटस अपडेट लगाने वाले यूजर्स को नोटिफिकेशन भी मिलेगा। अगर, उनके कॉन्टैक्ट्स में से किसी ने स्टेटस अपडेट में किसी भी तरह का बदलाव करने की कोशिश की तो उनको नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी मिल जाएगी। वाट्सऐप के इस फीचर का एक्सेस उन बीटा यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए खुद को एनरॉल किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप का यह फीचर आने वाले कुछ समय में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स अपने वाट्सऐप स्टेटस को प्राइवेट कर सकेंगे। फिलहाल इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। आने वाले समय में इस फीचर को iOS के लिए भी टेस्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

BSNL 5G की तैयारी, इन शहरों में जल्द शुरू होगी सर्विस, मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement