Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL 5G की तैयारी, इन शहरों में जल्द शुरू होगी सर्विस, मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

BSNL 5G की तैयारी, इन शहरों में जल्द शुरू होगी सर्विस, मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

BSNL 5G सर्विस जल्द देश के दो बड़े शहरों में लॉन्च की जाएगी। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी साल के अंत तक इन शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर देगी। बीएसएनएल की 5जी सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड होगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 26, 2025 12:36 pm IST, Updated : Sep 26, 2025 12:36 pm IST
BSNL 5G Service- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH बीएसएनएल 5जी सर्विस

BSNL ने देश के मैट्रो शहरो में 5G लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी साल के आखिर तक देश के बड़े शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। भारत संचार निगम लिमिटेड की 5G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगी। कंपनी ने हाल ही में देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 1 लाख 4G/5G टावर लगाने का काम पूरा किया है। अब कंपनी 1 लाख और नए टावर लगाने की तैयारी में है।

25 साल हुए पूरे

BSNL के 25 साल पूरा होने पर कंपनी देशभर में 4G सर्विस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है। स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 4G सर्विस को पिछले दिनों दिल्ली और एनसीआर में रोल आउट किया गया है। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस साल के आखिर में 5G सर्विस लॉन्च करने की बात कही है। बीएसएनएल देश के दो बड़े मैट्रो शहरों दिल्ली और मुंबई में 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। इन दोनों शहरों में MTNL की सर्विस है। सरकार ने इन दोनों शहरों में BSNL को मोबाइल सर्विस के लिए अधिकृत किया है।

कंपनी ने कंफर्म किया है कि 27 सितंबर 2025 यानी कल पूरे देश में 4G सर्विस लॉन्च करेगी। बीएसएनएल के 4G नेटवर्क के लिए पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नेटवर्क गियर से लेकर सिग्नल टेक्नोलॉजी में भारतीय कंपनियों के इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं। कंपनी 4G सर्विस लॉन्च करने के महज कुछ सप्ताह में ही 5G सर्विस को लॉन्च करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। भारत संचार निगम लिमिटेड ने दिल्ली समेत कई शहरों में 5G का ट्रायल भी किया है।

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

BSNL यूजर्स को नेटवर्क संबंधित शिकायतें रहती हैं, जिसकी वजह से वो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे कि एयरटेल, जियो या वोडाफोन-आइडिया का रूख करते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने पिछले कुछ महीने में अपने नेटवर्क को बेहतर करने पर जोर दिया है। पिछले साल के बजट में BSNL को 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड नेटवर्क इंप्रूव करने के लिए आवंटित किया गया था। 4G और 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी प्राइवेट ऑपरेटर्स की तरह बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें -

Xiaomi ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन, Apple, Samsung की बढ़ी टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement