Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. 20 हजार रुपये से कम में मिल रहा Google Pixel 8a, Flipkart के ऑफर ने उड़ाया गर्दा

20 हजार रुपये से कम में मिल रहा Google Pixel 8a, Flipkart के ऑफर ने उड़ाया गर्दा

Google Pixel 8a में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से 60% सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 10, 2025 02:02 pm IST, Updated : Jul 10, 2025 02:02 pm IST
Google Pixel 8a- India TV Hindi
Image Source : FILE गूगल पिक्सल 8a

Google Pixel 8a की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। गूगल का यह फ्लैगशिप फोन 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। गूगल ने इस फोन को 60,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया था। फोन की कीमत में कई बार कटौती की गई है, लेकिन इस बार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पिक्सल 8a अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। गूगल के इस फोन में 64MP कैमरा, Tensor G3 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बड़ा प्राइस कट

Google Pixel 8a को फ्लिपकार्ट पर 52,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। 28% प्राइस कट के बाद यह फोन 37,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 7,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड पर मिलेगा। वहीं, अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप 37,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। उदाहरण के लिए आपको पुराने फोन के बदले 11,000 रुपये का और डिस्काउं मिलेगा, तो आप इसे 20,000 रुपये से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं।

Google Pixel 8a के फीचर्स

गूगल पिक्सल 8a को पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गूगल ने इस फोन में एल्युमीनियम फ्रेम दिया है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है। यह फोन Android 14 के साथ आता है। हाल ही में इसके लिए Android 16 का अपडेट रिलीज हुआ है।

इस फोन में Google Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटनरल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का ही कैमरा मिलेगा। इस फोन में 4,492mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30W वायर्ड और Qi सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -

भारत में Starlink इंटरनेट की कितनी होगी कीमत? हर महीने कितना आएगा खर्च, जानें सब कुछ

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement