UIDAI ने हाल ही में नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो mAadhaar ऐप में नहीं मिलते हैं। इस ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, ताकि लोग आसानी से आधार की सेवाओं का इस्तेमाल कर सके। नए आधार ऐप में बायोमैट्रिक लॉक-अनलॉक करने के लिए केवल एक टैप करना होगा। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का मिसयूज नहीं हो पाएगा। अगर, आपने नया आधार ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को कैसे एक टैप में करें लॉक?
एक टैप में बायोमैट्रिक करें लॉक
- सबसे पहले अपने फोन में नए Aadhaar ऐप को इंस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप में अपने आधार नंबर के साथ लॉग-इन करें।
- लॉग-इन होने के बाद आपको नीचे दिए सर्विसेज वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- यहां आपको अड्रेस, मोबाइल नंबर अपडेट करने के साथ-साथ बायोमैट्रिक लॉक का ऑप्शन मिलेगा।
- अगर, बायोमैट्रिक लॉक इनेबल नहीं है तो उस पर टैप करें।
- वहीं, बायोमैट्रिक लॉक को डिसेबल करने के लिए आपको ऐप में जाकर टैप करना होगा।
इस तरह से आप अपने आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को आसानी से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। UIDAI ने नए आधार ऐप को सिक्योर बनाने के लिए सिम बाइंडिंग फीचर दिया है, ताकि कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर सके। ऐसे में ऐप में लॉग-इन करते समय ये ध्यान रहे कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम उसी डिवाइस में हो।
नए आधार ऐप में आपको अपने आधार प्रोफाइल के साथ-साथ 5 अन्य प्रोफाइल को भी जोड़ने की सुविधा मिलती है, यानी आप एक मोबाइल नंबर से अपनी फैमिली के 5 सदस्यों के आधार नंबर को लिंक कर सकते हैं। इसमें मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इस ऐप के जरिए आप घर बैठे अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र पर नहीं जाना होगा।
मिलेंगी ये सुविधाएं
- मोबाइल नंबर खुद से कर पाएंगे अपडेट
- अड्रेस भी कर पाएंगे अपडेट
- बायोमैट्रिक लॉक और अनलॉक की सुविधा
- QR बेस्ड वेरिफिकेशन
- सेलेक्टिव डिटेल शेयरिंग
- ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री कर पाएंगे चेक
यह भी पढ़ें - 2 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung का धांसू 5G फोन, 10,000 रुपये से शुरू होगी कीमत!