Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. महंगे बिजली बिल को कहें Bye, छत पर लगाएं इतने सोलर पैनल, फ्री में चलेगा पूरे घर का लोड

महंगे बिजली बिल को कहें Bye, छत पर लगाएं इतने सोलर पैनल, फ्री में चलेगा पूरे घर का लोड

दिनों-दिन बढ़ रही बिजली की कीमत को देखते हुए आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली के बिल से राहत प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगाने की जरूरत होगी, जो आपके बिजली के बिल को हमेशा के लिए खत्म कर देगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 25, 2025 08:00 am IST, Updated : Jun 25, 2025 08:00 am IST
Solar Panel on roof- India TV Hindi
Image Source : FILE छत पर सोलर पैनल

हरियाणा सरकार ने बिजली की कीमत में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके अलावा अन्य राज्य की सरकारें भी बिजली बिल महंगा करने के संकेत दिए हैं। दिनों-दिन महंगी हो रहे बिजली बिल से बचने के लिए आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली को आप सरकार को बेच भी सकते हैं और पूरे महीने फ्री में अपने घर का पूरा लोड चला सकते हैं। ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि अपने घर की छत पर कितने सोलर पैनल लगाएं कि पूरे घर का लोड आसानी से चल सके? आइए जानते हैं आपके इस सवाल का जबाब जानते हैं...

सबसे पहले करें ये काम?

सोलर पैनल लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर में बिजली की खपत कितनी होती है और कौन-कौन से इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बिजली पर चलते हैं? उदाहरण के तौर पर अगर आपके घर में बल्ब और ट्यूबलाइट्स के अलावा पंखे, कूलर और एसी भी लगे हैं तो आपको ज्यादा क्षमता वाला सोलर पैनल सेटअप लगाना होगा। वहीं, आपके घर में बिजली की खपत कम है तो कम पैनल लगाने से भी काम चल जाएगा।

सोलर पैनल की संख्यां कैसे करें कैल्कुलेट?

जहां धूप अच्छी आती है वहां 1kW पावर वाला सोलर पैनल दिन भर में करीब 5 यूनिट तक बिजली जेनरेट कर सकता है। ज्यादा बिजली की खपत है तो आपको डेली 30 से 35 यूनिट बिजली की जरूरत होगी। इसके लिए आपको कुल 6 से 7kW पावर के सोलर पैनल की जरूरत होगी। अगर आप 500W वाला पैनल लगाएंगे तो आपको 12 से 14 सोलर पैनल छत पर लगाना होगा। इस पैनल को लगाने का खर्च लगभग 3 से 5 लाख रुपये के बीच आ सकता है।

किस तरह फ्री में मिलेगी बिजली?

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि दिन में धूप रहेगी तो सोलर पैनल से तो बिजली मिल जाएगी, लेकिन रात में क्या होगा और पूरे घर का लोड कैसे चलेगा? हम बता दें इसके लिए आपको अपने घर में हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाने की जरूरत होगी। यह सोलर सिस्टम दिन में जेनरेट होने वाली अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजेगा। वहीं, रात के समय में यह मेन ग्रिड से पावर लेकर एसी समेत आपके घर के पूरे लोड को चलाएगा। दिन में जेनरेट किए गए अतिरिक्त बिजली को आप रात में मेन ग्रिड के जरिए यूज कर पाएंगे। इससे आपका बिजली का बिल पूरी तरह से फ्री हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -

Poco लाया 7550mAh बैटरी वाला धांसू फोन, 12GB रैम समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement