Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. 'यंग इंडिया' को लेकर CM रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान, बोले- मेरा ब्रांड है

'यंग इंडिया' को लेकर CM रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान, बोले- मेरा ब्रांड है

मुख्यमंत्री रेड्डी ने यंग इंडिया ब्रांड को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं विश्लेषकों, आलोचकों और राज्य के लोगों से कहना चाहूंगा कि यंग इंडिया मेरा ब्रांड है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 10, 2025 04:42 pm IST, Updated : Apr 10, 2025 05:22 pm IST
तेलंगाना सीएम ए. रेवंत रेड्डी- India TV Hindi
Image Source : PTI तेलंगाना सीएम ए. रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में स्थापित किए जा रहे स्किल्स यूनिवर्सिटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और इंटीग्रेटेड रेजिडेंशियल स्कूल, जो सभी 'यंग इंडिया' के नाम से जाने जाएंगे, जो सामूहिक रूप से उनका ब्रैंड है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की प्रेरणा से आज तेलंगाना में 'यंग इंडिया' ब्रांड बनाया जा रहा है। 

यंग इंडिया पुलिस स्कूल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि 'यंग इंडिया' नाम उन्होंने नहीं, बल्कि महात्मा गांधी ने दिया था, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 'यंग इंडिया' नामक पत्रिका का संचालन करते थे। गांधी जी की इस पत्रिका में भारत की आवाज़ झलकती थी।

रेवंत रेड्डी ने कहा कि महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा के नेतृत्व में राज्य में स्थापित यंग इंडिया कौशल विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को रोजगार मिलने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित यंग इंडिया खेल विश्वविद्यालय में बड़ी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं।

"हर नेता को एक खास पहचान मिली है"

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि पिछले 16 महीनों से सत्ता में रहने के बावजूद वे अपना 'ब्रांड' क्यों नहीं बना पाए। इस पर उन्होंने कई प्रमुख नेताओं का उदाहरण देते हुए बताया कि हर मुख्यमंत्री और नेता को एक खास पहचान मिली है। उन्होंने कहा, "पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को देश की प्रगति में योगदान के लिए सराहा जाता है, जबकि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'रोटी, कपड़ा और मकान' के नारे के साथ गरीबों के कल्याण के लिए जाना जाता है।

इन राजनीतिक हस्तियों को किया याद 

उन्होंने कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक एन टी रामा राव अपनी प्रतिष्ठित 2 रुपये प्रति किलोग्राम चावल योजना के लिए जाने जाते हैं, जबकि मौजूदा आंध्र के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को हैदराबाद में आईटी सेक्टर के विकास का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने देश में आर्थिक सुधारों को शुरू करने में पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के योगदान को भी याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश के एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की सिंचाई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए सराहना की जाती है।

चंद्रशेखर राव पर किया कटाक्ष 

बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना राज्य और इसके गठन के लिए लड़ने का श्रेय लेते हैं। रेड्डी ने कहा, ‘‘विश्लेषक और शुभचिंतक मुझसे पूछते हैं कि क्या ऐसा तो नहीं कि बिना किसी ब्रांड के मुख्यमंत्री के रूप में मुझ पर लोगों का ध्यान नहीं जाए। मैं विश्लेषकों, आलोचकों और राज्य के लोगों से कहना चाहूंगा- यंग इंडिया मेरा ब्रांड है।’’  (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

Waqf News LIVE: आज से AIMPLB चलाएगा वक्फ बचाओ मुहिम, हर जिला मुख्यालय पर होगा धरना 

नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों और सरेंडर करने वाले नक्सलियों के लिए सरकार ने उठाया ये कदम, जानें यहां

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement