इटावाः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी मंगलवार को सैफई में शादी हुई। भाभी डिंपल यादव देवर आर्यन की बारात लेकर पहुंचीं। बारात में पूरा यादव कुनबा एक साथ नजर आया। आर्यन ने भव्य स्टेज पर दुल्हन सेरिंग को जयमाला पहनाई। शादी के बाद आर्यन और सेरिंग ने स्टेज से हाथ जोड़कर एवं बड़ों परिवारीजनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वर वधू ने चाचा रामगोपाल, शिवपाल, अखिलेश यादव समेत अन्य परिवारजनों के पैर छुए।
योगी के मंत्री और बीजेपी सांसद का अखिलेश यादव ने किया स्वागत
शादी में कई वीवीआईपी मेहमान अफजाल अंसारी, मोहिबुल्लाह नदवी समेत सपा के सभी सांसद-विधायक और कार्यकर्ता पहुंचे। योगी सरकार में मंत्री दिनेश सिंह के साथ ही आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल भी शादी में पहुंचे, जिनका अखिलेश यादव ने स्वागत किया।
शादी का वीडियो यहां देखें
सैफई में हुई शादी
सैफई में संपन्न हुई शादी में अखिलेश यादव,कन्नौज की सांसद डिंपल यादव, चाचा रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, बदायूं सांसद आदित्य यादव, आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव, करहल विधायक तेज प्रताप यादव के साथ ही परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर सपा के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे।
शादी का वीडियो यहां देखें
50 हजार लोगों के लिए था खाने का इंतजाम
शादी समारोह में 50 हजार लोगों के खाने का इंतजाम था। इटावा के शुद्ध मठई के आलू, पनीर छोले, इमरती, काला जाम समेत करीब 10 व्यंजन बनाए गए हैं। जिसे लोकल साथ दिल्ली, फिरोजाबाद और लखनऊ से आए कारीगरों ने बनाया है। 1500 वीआईपी लोगों के लिए स्पेशल डिश बनाया गया था। आर्यन की ससुराल लद्दाख से आए लोगों के लिए होटल से खाना मंगाया गया था।
यहां देखें वीडियो
यहां देखें वीडियो
देवर आर्यन यादव की शादी में भाभी डिंपल यादव भी अन्य महिलाओं के साथ डांस करते नजर आईं। हल्दी रस्म में भी डिंपल यादव ने डांस किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
हल्दी में भी नजर आया पूरा परिवार
शादी से पहले रविवार को हल्दी और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुए जिसमें अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल सेलिब्रेशन में शामिल हुए। अखिलेश ने इवेंट की फोटो और वीडियो भी शेयर किए जिसमें यादव परिवार एक साथ दिख रहा है। खास बात यह है कि हल्दी और प्री-वेडिंग की रस्में रविवार शाम सैफई में हुईं, जिसमें मुलायम परिवार के सदस्य और समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शामिल हुए, जिनमें MP आदित्य यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव, करहल MLA तेज प्रताप सिंह यादव और इटावा डिस्ट्रिक्ट पंचायत प्रेसिडेंट अभिषेक यादव शामिल थे।

पारंपरिक सजावट, संगीत और मेहमाननवाज़ी ने सेलिब्रेशन में चार चांद लगा दिए। अखिलेश यादव को हाथ में प्लेट लेकर खाना परोसते हुए भी देखा गया, जबकि परिवार के सदस्य ग्रुप फोटो के लिए इकट्ठा हुए। 
आर्यन के बारे बारे में जानें
आर्यन यादव मुलायम सिंह के चौथे नंबर के भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे हैं। मुलायम सिंह यादव अपने 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। आर्यन के बड़े भाई अभिषेक यादव उर्फ अंशुल इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उनकी मां प्रेमलता यादव इटावा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।
आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा इटावा में हुई। इसके बाद उन्होंने डीपीएस,नोएडा से कक्षा-7 से 12 तक की पढ़ाई की। दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Com (ऑनर्स) किया, फिर UK की कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी से BSc (बिज़नेस) और 2019 में सिडनी यूनिवर्सिटी से M.Com किया। यही वह यूनिवर्सिटी है जहां अखिलेश यादव ने पढ़ाई की थी।

सेरिंग के बारे में जानें
आर्यन की दुल्हन सेरिंग लद्दाख के कॉन्ट्रैक्टर रिंगजान अंगचुक की बेटी हैं और सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। उनकी रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली में हुई थी। शादी पहले मार्च 2025 में होनी थी, आर्यन के पिता राजपाल यादव की मौत के बाद इसे टाल दी गई थी।
रिपोर्ट- मुहम्मद फारिक, इटावा



