Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में 'सिगरेट वाले बाबा' का अजब दरबार, जहां धुएं से हर रोग के इलाज का दावा; लगती है लंबी कतार

यूपी में 'सिगरेट वाले बाबा' का अजब दरबार, जहां धुएं से हर रोग के इलाज का दावा; लगती है लंबी कतार

यूपी के बागपत जिले में सिगरेट वाले बाबा का अजब दरबार लग रहा है। दावा है कि यह बाबा सिगरेट के धुएं से हर रोग का इलाज कर देते हैं। यहां लंबी कतारें भी देखने को मिल रही है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 30, 2025 06:00 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 06:06 pm IST
सिगरेट वाला बाबा के यहां धुएं से इलाज का दावा। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT सिगरेट वाला बाबा के यहां धुएं से इलाज का दावा।

बागपत: जिले के दोघट थाना क्षेत्र में इन दिनों एक अनोखा और चौंकाने वाला दरबार लोगों के बीच चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। यहां न कोई डॉक्टर है, न कोई दवा और न ही किसी जांच की जरूरत है, बल्कि यहां इलाज होता है तो सिर्फ सिगरेट के धुएं से। लोग इसे आस्था का चमत्कार बता रहे हैं, तो कई इसे खुला अंधविश्वास और अवैध वसूली का खेल मान रहे हैं। इस दरबार के केंद्र में हैं ‘सिगरेट वाले बाबा’, जिनका असली नाम सुरेंद्र उर्फ शौकीन बताया जा रहा है।

पहले मुंगफली बेचता था बाबा

बताया जाता है कि करीब एक साल पहले तक बाबा बड़ौत–मुजफ्फरनगर मार्ग पर सड़क किनारे मूंगफली बेचकर अपना गुजारा करते थे। लेकिन अचानक उनकी किस्मत और पहचान बदल गई। मूंगफली बेचने वाले बाबा अब सिगरेट के धुएं से सिरदर्द, बुखार, बदन दर्द, रोजगार संकट, पारिवारिक कलह और यहां तक कि भूत-प्रेत तक ठीक करने का दावा कर रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा और बागपत समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दरबार में पहुंच रहे हैं।

बाकायदा कटता है पर्चा

दरबार की व्यवस्था भी पूरी तरह तय और व्यवस्थित है। दर्शन से पहले पर्चा कटता है। इसमें सामान्य पर्चा ₹100 और इमरजेंसी पर्चा ₹300 तक कटता है। पर्चा काटने का काम छह युवक करते हैं। नंबर आने पर श्रद्धालु को बाबा के सामने बैठाया जाता है, करीब 30 से 40 सेकंड तक भजन बजता है और बाबा गर्दन घुमाते हुए माहौल को रहस्यमय बना देते हैं। भजन बंद होते ही बाबा श्रद्धालु की समस्या सुनते हैं और फिर सिगरेट का कश लेकर सीधे धुआं छोड़ देते हैं। धुआं लगते ही संकट खत्म होने का दावा किया जाता है।

दरबार में वीडियोग्राफी पर रोक

एक और हैरान करने वाला पहलू यह है कि बाबा के यहां प्रसाद के रूप में सिगरेट और बतासे चढ़ाए जाते हैं, लेकिन श्रद्धालु ये प्रसाद बाहर से नहीं ला सकते। प्रसाद बाबा की अपनी दुकान से ही खरीदना अनिवार्य है। बताया जा रहा है कि इलाज के नाम पर रोजाना अच्छी-खासी रकम वसूली जा रही है। दरबार में वीडियोग्राफी पर रोक है।

हर बीमारी के इलाज का दावा

बता दें कि बाबा खुद आठवीं पास बताए जा रहे हैं और किसी भी सिद्ध या धार्मिक परंपरा से जुड़े होने का दावा नहीं करते, लेकिन वहां आये लोगों का कहना है कि धुएं में ही हर बीमारी का इलाज है। सवाल यह उठ रहा है कि यह आस्था का मामला है या खुलेआम अंधविश्वास और धोखाधड़ी का। (इनपुट- पारस जैन)

यह भी पढ़ें-

'इस बार खेला का नाम फाटाफटी होगा', ममता बनर्जी ने BJP पर जमकर साधा निशाना; जानें क्या बोलीं

BMC चुनाव में BJP-शिवसेना को झटका, अठावले ने तोड़ा गठबंधन; वजह भी बताई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement