Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः सांसद बोले- 'मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं', दिशा की बैठक में मंत्री के पति से भिड़े; सपा बोली- 'दो इंजन लड़ रहे'

यूपीः सांसद बोले- 'मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं', दिशा की बैठक में मंत्री के पति से भिड़े; सपा बोली- 'दो इंजन लड़ रहे'

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 04, 2025 11:00 pm IST, Updated : Nov 05, 2025 12:02 am IST
सांसद और यूपी की मंत्री के पति के बीच तू-तू मैं-मैं- India TV Hindi
Image Source : REPORTER सांसद और यूपी की मंत्री के पति के बीच तू-तू मैं-मैं

कानपुर देहात: 'अगर गुंडों की बात की जाएगी, तो मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।' यह बात मंगलवार को अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कानपुर देहात में दिशा की बैठक के दौरान कही। दरअसल, बैठक के दौरान भाजपा के दो गुटों में जोरदार बहस हो गई। बहस सांसद देवेंद्र सिंह भोले और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी के बीच हुई। बहस इस कदर बढ़ गई कि दोनों नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद डीएम कपिल सिंह और एसपी श्रद्धांजलि पांडे ने हस्तक्षेप कर स्थिति को कंट्रोल किया। इसके बाद बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया। 

सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर गंभीर आरोप

मीटिंग के दौरान पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि सांसद ने दिशा समिति में ऐसे लोगों को शामिल किया है, जो आम लोगों को टारगेट करते हैं। उनका अपमान करते हैं और झूठे मुकदमे दर्ज कराते हैं। ये लोग फैक्ट्री मालिकों से भी वसूली करते हैं।

सपा बोली- 'दो इंजन लड़ रहे'

वहीं, बैठक में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने कहा- दो इंजन आपस में भिड़ रहे हैं। जो लोग दूसरों को गुंडों की सरकार कहते थे, वे खुद लड़ रहे हैं। ऐसे में ये विकास क्या कराएंगे? 

सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने लगाया ये आरोप

सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा- पूर्व सांसद हर बार चुनाव से पहले इस तरह विवाद खड़ा करते हैं। अफसरों को निशाना बनाते हैं। बैठक में मुझे 'गुंडा' कहा गया। मैं पिछले 50 साल से राजनीति कर रहा हूं। ये लोग जिले का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे। आप विकास दुबे के भाई को साथ लेकर घूम सकते हैं, जिसने संतोष शुक्ला की हत्या की थी। फिर दूसरों को गुंडा कहते हैं। आप खुद शासन से कहते हैं कि आपके पास फाइलें नहीं आतीं। तो फिर मंत्री बने ही क्यों हैं? अगर गुंडों की बात की जाएगी, तो मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।

यहां देखें वीडियो

ऐसे भिड़े सांसद और पूर्व सांसद

बीजेपी सांसद भोले- तुम ब्राह्मण हो, ब्राह्मणवाद चलाओगे? पूर्व सांसद अनिल शुक्ल ने इस पर कहा कि जुबान संभाल कर बात करना। तुम मुझे मारोगे, तुम मुझे मारोगे, तुम मुझे मारोगे? तुम गुंडा कहोगे किसी को...। इस पर सांसद भोले ने कहा कि बैठक में मुझे 'गुंडा' कहा गया? इसका जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि लोगों को टारगेट करते हैं, झूठे मुकदमें....। सांसद भोले ने कहा कि दूसरों को गुंडा कहते हो..। 

रिपोर्ट - दीपेंद्र सिंह, कानपुर देहात 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement