Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा ने किया रामपुर सीट से उम्मीदवार का ऐलान, नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को दिया टिकट

सपा ने किया रामपुर सीट से उम्मीदवार का ऐलान, नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को दिया टिकट

मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी रामपुर से समाजवादी पार्टी-इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। आपको बता दें कि रामपुर उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल सीट है।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 27, 2024 6:35 IST, Updated : Mar 27, 2024 7:22 IST
lok sabha election 2024 - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के चर्चित सीट रामपुर से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने इस सीट से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को लोकसभा का टिकट दिया है। मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी रामपुर से समाजवादी पार्टी-इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे।

कौन हैं मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी?

मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी संसद परिसर के पास स्थित नई दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम हैं। वह बीते 15 सालों से इस मस्जिद के इमाम बने हुए हैं। मुहीबुल्लाह मूल रूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं। मुहीबुल्लाह ने बीते दिनों ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। देर रात जानकारी मिलने के बाद मुहिब्बुलाह दिल्ली से रामपुर पहुंचे। वह आज बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरेंगे। 

जानें रामपुर सीट के बारे में

रामपुर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट है। साल 2014 में यहां भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। साल 2019 में यहां सपा के आजम खान ने जीत दर्ज की। हालांकि, 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी ने ये सीट अपने नाम कर ली। आपको बता दें कि रामपुर उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल सीट है।

यूपी में कब हैं चुनाव?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे। यूपी की 80 विभिन्न सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। रामपुर में भी पहले चरण में चुनाव होंगे। वहीं सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे। 

कब होंगे लोकसभा चुनाव?

  • पहला चरण- 19 अप्रैल 
  • दूसरा चरण- 26 अप्रैल 
  • तीसरा चरण- 7 मई 
  • चौथा चरण- 13 मई
  • पाचवां चरण - 20 मई
  • छठा चरण- 25 मई
  • सातवां चरण - 1 जून
  • नतीजे- 4 जून

ये भी पढ़ें- अयोध्या के राम मंदिर परिसर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात PAC जवान के सीने के आर-पार हुई


मुरादाबाद से कट सकता है एसटी हसन का टिकट, सपा इस नेता को बना सकती है उम्मीदवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement