Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बंद नहीं है प्रयागराज जंक्शन, महाकुंभ क्षेत्र के 8 स्टेशनों पर भी दौड़ रही हैं ट्रेनें, रेल मंत्री ने बताया

बंद नहीं है प्रयागराज जंक्शन, महाकुंभ क्षेत्र के 8 स्टेशनों पर भी दौड़ रही हैं ट्रेनें, रेल मंत्री ने बताया

यह अफवाह फैल गई है कि 9 फरवरी से 14 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद रेलवे प्रशासन की ओर से इसको लेकर सही जानकारी दी गई है। जानिए रेल मंत्री ने क्या कहा है?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 10, 2025 14:42 IST, Updated : Feb 10, 2025 14:42 IST
प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं
Image Source : PTI प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं

महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है और भीड़ कम नहीं हो रही है। माघी पूर्णिमा के विशेष स्नान को लेकर लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए घरों से निकल चुके हैं। लेकिन प्रयागराज पहुंचने के कई रास्तों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, जिससे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। देशभर से लोग बस, ट्रेन और निजी वाहनों से महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए आ रहे हैं।ऐसे में एक खबर से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है। हालांकि इसे लेकर रेलवे प्रशासन की ओर एक सूचना भी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है।

रेल मंत्री ने कहा-अफवाहों पर ना दें ध्यान

इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद बताया कि, "प्रयागराज महाकुंभ के लिए 8 रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है। राज्य प्रशासन एक साथ मिलकर सब कुछ बहुत ही समन्वित तरीके से संभाल रहा है। रविवार को प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनें रवाना हुई और आज भी ट्रेनें व्यवस्थित तरीके से चल रही हैं। अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है, तो हमें उनकी बात नहीं सुननी चाहिए, यहां सब कुछ बेहतर तरीके से चल रहा है।"

देखें रेल मंत्री ने क्या कहा

रेलवे ने दी है जानकारी

बता दें कि प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन दिनांक 9 फरवरी को दोपहर 1:30 से दिनांक 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने कहा कि, महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य सभी आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement