हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां पड़ोस के एक युवक के साथ फरार हो गई है। मामले के पारे में पुलिस ने जानकारी दी है। वहीं पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि महिला जिस युवक के साथ फरार हुई है, वह उसके पति का चचेरा भाई है। घर में रखे रुपये और गहने भी अपने साथ लेकर महिला भाग गई है। ऐसे में पीड़ित पति ने महिला की तलाश करने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गुमशुदगी का केस दर्ज
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के भाग जाने की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि महिला नकदी और जेवर लेकर पति के चचेरे भाई के साथ फरार हो गई है। फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित पति अर्जुन ने उसकी पत्नी लक्ष्मी के भाग जाने की शिकायत दर्ज कराई है। उसकी पत्नी 15 हजार रुपये नकदी और कुछ जेवर भी साथ ले गई है।
बच्चों को छोड़ गई महिला
पीड़ित ने अपनी पत्नी को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब वह इन प्रयासों में विफल रहा तो उसने पुलिस से मामले की शिकायत की। अर्जुन वाहनों की पुताई का काम करता था और 2017 में उसने ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी इलाके की महिला से शादी की थी। अर्जुन और उसकी पत्नी लक्ष्मी के तीन बच्चे हैं। महिला अपने बच्चों को छोड़कर भाग गई है। वहीं हापुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने कहा, “हमने पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। महिला और उसके कथित प्रेमी का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।” (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
अब दिव्यांग पर कमेंट करके फंसे समय रैना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- "यह बहुत गंभीर मुद्दा है"
अश्विनी बिद्रे हत्याकांड में सजा का ऐलान, दोषी पूर्व पुलिस अधिकारी को उम्रकैद की सजा