Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा में मुख्तार अंसारी व शहाबुद्दीन के शूटर का हुआ एनकाउंटर, सिर पर था 1 लाख का इनाम

मथुरा में मुख्तार अंसारी व शहाबुद्दीन के शूटर का हुआ एनकाउंटर, सिर पर था 1 लाख का इनाम

UP STF ने आज सुबह तड़के मुख्तार अंसारी व शहाबुद्दीन के एक शूटर को मार गिराया है। बदमाश के ऊपर यूपी पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

Reported By : Vishal Pratap Singh Written By : Shailendra Tiwari Published : Aug 07, 2024 9:07 IST, Updated : Aug 07, 2024 9:09 IST
मुख्तार अंसारी व शहाबुद्दीन के शूटर पंकज यादव का हुआ एनकाउंटर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुख्तार अंसारी व शहाबुद्दीन के शूटर पंकज यादव का हुआ एनकाउंटर

यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मथुरा में यूपी एसटीएफ की टीम ने मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं उसके पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या करने वाला 1 लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव से साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एसटीएफ की गोली से पंकज घायल हो गया था। पंकज यादव मुख्तार अंसारी और माफिया शहाबुद्दीन का शॉर्प शूटर था। साथ ही पैसों के लिए हत्या करने वाला कांट्रैक्ट किलर था।

एसटीएफ मिली थी सूचना

इस बारे में जानकारी देते हुए STF ने कहा एनकाउंटर बुधवार सुबह 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में हुआ। हमें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बदमाश पंकज यादव अपने एक साथी के साथ अपनी बाइक से आगरा की तरफ जा रहा है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी की तो वह गांव की तरफ भागा और एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में एसटीएफ ने भी इधर से जवाबी फायरिंग की। इसमें पकंज यादव को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, उसका साथी मौके से फरार हो गया, टीम उसकी तलाश सरगर्मी से कर रही है।

मारा गया बदमाश

मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश पंकज को मथुरा जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यूपी एसटीएफ को मौके से 1 अदद पिस्टल 32 बोर व 1 अदद रिवॉल्वर 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुई है। जानकारी दे दें कि पंकज यादव मऊ के ग्राम तहिरापुर थाना रानीपुर का रहने वाला था।

की थी पुलिसकर्मी की हत्या

वहीं, बदमाश पंकज यादव मऊ के ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या का मुख्य आरोपी भी था। उस पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी समेत 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। बता दें कि पकंज यादव को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ काफी समय से दबिश दे रही थी।

ये भी पढ़ें:

ट्यूशन से लौट रही थी लड़कियां, मनचलों ने किया पीछा तो बचने के लिए कर डाला 140 किमी का सफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement