Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिवाली की रात शख्स ने दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

दिवाली की रात शख्स ने दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

दीपावली की रात एक शख्स ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं भागने के प्रयास के दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 21, 2025 04:43 pm IST, Updated : Oct 21, 2025 04:43 pm IST
हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल।

नोएडा: शहर के दादरी इलाके में एक शख्स की दिवाली की रात उसके ही दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक नगला नैनसुख निवासी व्यक्ति की दीपावली की रात को शराब पीते समय हुए विवाद हो गया था। इसी दौरान उसके दोस्त ने कथित तौर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार सुबह को आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गोली भी लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति दरोगा की पिस्तौल छीनकर और पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करते हुए भाग रहा था।

शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम नगला नैनसुख में रहने वाला सचिन पुत्र कर्मवीर तथा उसका दोस्त राजेश निवासी ग्राम नगला नैनसुख दीपावली की रात को एकसाथ बैठकर शराब पी रहे थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 8 बजे दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और सचिन ने आक्रोश में आकर राजेश को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में एक मामला दर्ज करके जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि आज तड़के पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने हत्या में प्रयुक्त हथियार छुपाकर रखा है। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने जा रही थी तभी आरोपी एक उपनिरीक्षक की पिस्तौल छीनकर भागने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोली चलायी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी के पास से दरोगा की पिस्तौल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में तीन मामले दर्ज हैं। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

देर रात चुपके से दुकान में घुसा चोर, लाखों का माल पार; CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

शनिवारवाड़ा में नमाज! तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज, हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement