पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है।
गैंग में कुल 18 सदस्य
पुलिस के अनुसार, आरोपी एक संगठित आपराधिक गिरोह का सरगना है, जिसका गैंग कमिश्नरेट में पंजीकृत है और जिसमें कुल 18 सदस्य शामिल हैं। कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में आरोपी एवं उससे जुड़ी कंपनियों, फर्मों और बैंक खातों की कुल 92 करोड़ 65 लाख 77 हजार 551 रुपये की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की गई है।
चोरी, लूट और जबरन वसूली का काम
करोड़ों की कुर्क की गई ये संपत्ति कई तारीखों में चिन्हित की गई थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर सरिया और स्क्रैप कारोबारियों को डराने-धमकाने, चोरी, लूट और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में फैला था पूरा गैंग
गिरोह की गतिविधियां नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और दिल्ली-एनसीआर तक फैली हुई थीं, जिससे आम जनता और औद्योगिक इकाइयों में भय का माहौल बना हुआ था। आरोपी रवि काना के खिलाफ कुल 29 आपराधिक मुकदमे, जबकि उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ 131 मुकदमे दर्ज हैं।
देश छोड़कर हो गया था फरार
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अग्रिम जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अपना पासपोर्ट जमा नहीं किया और 1 जनवरी 2024 को देश छोड़कर विदेश चला गया था। इसके बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया और 24 अप्रैल 2024 को उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
जारी रहेगी पुलिस की ऐसी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध और माफियाओं के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।