Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में 45 करोड़ के पार पहुंची स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, माघ पूर्णिमा से पहले उमड़ा जनसैलाब

महाकुंभ में 45 करोड़ के पार पहुंची स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, माघ पूर्णिमा से पहले उमड़ा जनसैलाब

प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ के पार हो गई है। वहीं अभी भी श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने का सिलसिला लगातारा जारी है। महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक होना है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 11, 2025 04:28 pm IST, Updated : Feb 11, 2025 04:28 pm IST
महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान।- India TV Hindi
Image Source : PTI महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान।

प्रयागराज: महाकुंभ मेले में देश भर से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। प्रयागराज में हर तरह स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु ही दिख रहे हैं। इतना ही नहीं प्रयागराज के अलावा आस-पास के शहरों में भी भीड़ देखी जा रही है। महाकुंभ के संगम में स्नान करने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और आम स्नानार्थियों की संख्या मंगलवार को 45 करोड़ की संख्या पार कर गई। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत कुल 81.60 लाख लोगों ने स्नान किया और 13 फरवरी से अभी तक 45.58 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। 

45 करोड़ के पार पहुंची संख्या

बयान के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुंभ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। संभावना है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है। यदि अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। 

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

एक फरवरी और 30 जनवरी को दो-दो करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके अलावा बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया था। माघ पूर्णिमा से पहले भी प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं प्रयागराज महाकुंभ में प्रमुख स्नान के दिन श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की भी व्यवस्था कराई जा रही है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ में उमड़ा महा जनसैलाब, ट्रेन से लेकर रोड तक हर जगह श्रद्धालुओं का हुजूम; देखें कैसा है आलम

Mahakumbh: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए विशेष इंतजाम, हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर बरसेंगे फूल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement