Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाली पादरियों का खेल! UP के इस जिले में 3000 सिखों ने अपनाया ईसाई धर्म, अवैध धर्मांतरण से प्रशासन के उड़े होश, शुरू हुई जांच

नेपाली पादरियों का खेल! UP के इस जिले में 3000 सिखों ने अपनाया ईसाई धर्म, अवैध धर्मांतरण से प्रशासन के उड़े होश, शुरू हुई जांच

अखिल भारतीय सिख पंजाबी कल्याण परिषद के सदस्यों ने दावा किया कि है लगभग 3 हजार सिखों ने ईसाई धर्म अपना लिया है। इसके बदले में कई तरह के प्रलोभन दिए गए हैं। जिले के प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 17, 2025 11:50 pm IST, Updated : May 18, 2025 12:00 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सीनियर अधिकारियों ने सिख समुदाय के सदस्यों के बड़े पैमाने पर अवैध धर्मांतरण के मामले में मिली शिकायतों की जांच शुरू की है। सिख संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला प्रशासन के ध्यान में मामला लाए जाने के बाद यह जांच शुरू की गई है। 

जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

पीलीभीत के जिलाधिकारी (DM) संजय कुमार सिंह ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘सिखों के बड़े पैमाने पर अवैध धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए सिख निकाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को हमसे मुलाकात की। मैंने पूरनपुर के उपजिलाधिकारी (SDM) को जिला पुलिस टीम के साथ मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।’ 

तीन हजार सिखों ने अपनाया ईसाई धर्म

शुक्रवार की बैठक के दौरान, अखिल भारतीय सिख पंजाबी कल्याण परिषद के सदस्यों ने दावा किया कि लगभग 3,000 सिखों ने हाल में ईसाई धर्म अपना लिया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को 160 परिवारों की सूची सौंपी, जिसमें उनके धर्मांतरण का आरोप लगाया गया। 

सीमावर्ती इलाकों में नेपाली पादरी ज्यादा सक्रिय 

अखिल भारतीय सिख पंजाबी कल्याण परिषद के हरपाल सिंह जग्गी ने पत्रकारों से कहा कि ‘सीमावर्ती इलाकों में नेपाली पादरी अत्यधिक सक्रिय हैं और प्रलोभन के माध्यम से लोगों का जबरन धर्मांतरण कर रहे हैं।’ उन्होंने फरवरी में हुए एक कार्यक्रम का हवाला दिया, जिसमें 180 परिवारों ने कथित तौर पर सिख धर्म में ‘घर वापसी’ की। 

इस प्रकार के दिए जाते हैं प्रलोभन

जग्गी ने 2020 से सीमावर्ती गांवों में सिखों और हिंदुओं दोनों समुदायों में जारी धर्मांतरण पर भी प्रकाश डाला और जोर देकर कहा कि ये धर्मांतरण दबाव, प्रलोभन और बीमारी के इलाज के झूठे वादों से प्रेरित हैं। यह घटनाक्रम 13 मई को हजारा पुलिस थाना में आठ नामजद व्यक्तियों और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण के कथित मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद हुआ है। जग्गी ने धर्मांतरण के लिए गरीबी और शिक्षा की कमी जैसे कारकों को जिम्मेदार ठहराया। सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और मांग की कि जिन लोगों ने धर्मांतरण किया है, वे अपने जाति प्रमाण पत्र को इसके अनुसार अद्यतन करें। 

इस मामलें दर्ज किए गए केस

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस मामले पर कहा कि इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों ने मिलकर भी उनसे शिकायत की है, जिसमें धर्मांतरण के लिए दबाव बनाए जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement