Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो की टक्कर, 10 लोगों की मौत, 19 लोग घायल

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो की टक्कर, 10 लोगों की मौत, 19 लोग घायल

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर देर रात बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Niraj Kumar Published : Feb 15, 2025 8:27 IST, Updated : Feb 15, 2025 9:01 IST
प्रयागराज में सड़क...
Image Source : INDIA TV प्रयागराज में सड़क हादसा

प्रयागराज: प्रयागराज में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र जा रहे थे। इसी बीच उनकी बोलेरो हादसे का शिकार हो गई।

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हादसा

जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए यह भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र आ रहे थे श्रद्धालु

बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। ये लोग संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच है और सभी पुरुष हैं। 

वहीं इस हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। लहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है।

श्रद्धालुओं से भरी कार में लगी आग 

Prayagraj, fire, car

Image Source : INDIA TV
प्रयागराज: कार में लगी आग

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं से भरी कार में आग लग गई। देखते ही देखते यह कार जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा शास्त्री ब्रिज एंट्री पॉइंट के पास रात करीब 2:15 बजे हुई। राहत की बात यह रही कि कार में बैठे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। कार की नंबर प्लेट पर लखनऊ का नंबर UP32 KN 8991 लिखा है।

 

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement