Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिवपाल यादव का बड़ा दावा, बोले- तीन साल सीएम योगी के संपर्क में था

शिवपाल यादव का बड़ा दावा, बोले- तीन साल सीएम योगी के संपर्क में था

मंगलवार को यूपी विधानसभा के सदन में सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर तंज कसा कि अखिलेश ने उन्हें गच्चा दे दिया। इसके जवाब में शिवपाल ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Subhash Kumar Published : Jul 30, 2024 12:10 IST, Updated : Jul 30, 2024 13:55 IST
शिवपाल यादव का बड़ा दावा।- India TV Hindi
Image Source : PTI शिवपाल यादव का बड़ा दावा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने ये तक कह दिया है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त हैं। इस दौरान सीएम योगी ने सपा नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा को गच्चा दे दिया। हालांकि, इसके जवाब में शिवपाल यादव ने ऐसा दावा किया है जिससे हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

तीन वर्ष योगी जी के संपर्क में थे- शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता शिवपाल यादव पर तंज किया। सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा को गच्चा दे दिया। इस पर शिवपाल यादव ने कहा मुझे गच्चा नही मिला है। शिवपाल ने कहा कि तीन वर्ष योगी जी के संपर्क में थे तो गच्चा तो आप ने भी दिया। 

आपके डिप्टी सीएम गच्चा देगे- शिवपाल

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादन ने आगे कहा कि माता प्रसाद पांडेय जी बहुत सीनियर नेता हैं। शिवपाल ने कहा कि पहले हम विधानसभा में पीछे बैठते थे अब आगे आये हैं। उन्होंने सीएम योगी को कहा कि जब आप ने गच्चा दिया तो प्रदेश में चुनाव में पीछे हो गए। 2027 में सपा फिर आगे होगी। शिवपाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीएम योगी से ये तक कह दिया कि आपके डिप्टी सीएम फिर आपको गच्चा देगे। 

सपा से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त- सीएम योगी

दूसरी ओर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त हैं। सीएम योगी ने बिना नाम लिए दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह के उस विवादित बयान का जिक्र भी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़के हैं, गलती कर देते हैं। सीएम योगी ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये बयान किसका था?सीएम योगी ने ये भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध सपा सरकार में होते थे।

ये भी पढ़ेंCM योगी बोले- सपा से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त, किसने कहा था कि लड़के गलती कर देते हैं?

सपा है ‘समाप्तवादी पार्टी', अखिलेश यादव माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के सरगना- केशव मौर्य बरसे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement