Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल: बीजेपी नेता ने खुद ही तोड़ी अपनी 70 साल पुरानी 5 पैतृक दुकानें, PWD ने बताया था अवैध निर्माण

संभल: बीजेपी नेता ने खुद ही तोड़ी अपनी 70 साल पुरानी 5 पैतृक दुकानें, PWD ने बताया था अवैध निर्माण

लोक निर्माण विभाग ने पहले ही 22 दुकानों को अतिक्रमण की सूची में डालकर नोटिस भेज दिया था। ऐसे में बीजेपी नेता ने प्रशासनिक कार्रवाई से पहले ही अपनी सभी दुकानों को तोड़ दिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 29, 2025 09:37 am IST, Updated : Jun 29, 2025 11:41 am IST
jaiprakash gupta- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दुकानों को तोड़ते जयप्रकाश गुप्ता

उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता ने खुद ही अपनी पांच दुकानों को तोड़ दिया। बीजेपी नेता का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह खुद हथौड़ा लेकर एक दुकान तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। संभल में इन दिनों लोक निर्माण विभाग अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है और सभी अवैध निर्माण नोटिफाई कर गिराए जा रहे हैं। हयात नगर-बहजोई मार्ग पर बीजेपी के जिला मंत्री जयप्रकाश गुप्ता की पांच दुकानें भी अवैध तरीके से बनी थीं। ऐसे में उन्होंने नोटिस मिलने के बाद प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही अपनी दुकानें तोड़ दीं।

लोक निर्माण विभाग ने हयात नगर-बहजोई मार्ग पर 22 दुकानों और भवनों को पहले ही अतिक्रमण की सूची में डालकर नोटिस जारी कर दिया था। इनमें पांच दुकानें बीजेपी नेता की थीं, जिन्हें उन्होंने तोड़ दिया है।

70 साल पुरानी दुकानें खुद तोड़ीं

बीजेपी के जिला मंत्री जयप्रकाश गुप्ता की पांच दुकानें थी। ये पैतृक दुकानें 70 साल पुरानी थीं। हालांकि, जब पीडब्ल्यूडी विभाग ने इन दुकानों को अवैध निर्माण के रूप में सूचित किया तो बीजेपी नेता ने प्रशासनिक कार्रवाई से पहले शनिवार को खुद ही मजदूरों की मदद से अपनी करीब 70 साल पुरानी पैतृक दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अगर ये दुकानें अवैध निर्माण थीं तो प्रशासन ने 70 सालों में इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की।

बीजेपी नेता ने क्या कहा?

बीजेपी नेता ने बताया कि उनकी दुकानों को छह फीट तक तोड़ने के आदेश थे। पांचों दुकानें 12-12 फीट तक थीं। अब सड़क चौड़ी करने के लिए सभी दुकानों से 6-6 फीट जमीन चली गई है। उन्होंने प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए दुकानें तोड़ दी हैं। इससे पहले यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल जिले के चंदौसी में घर के बाहर अपने पिता की दुकान तोड़कर संदेश दिया था कि भले ही वह सरकार का हिस्सा हैं, लेकिन नियमों से बंधी हुई हैं और प्रशासन के आदेश का पालन कर रही हैं।

(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement