Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमरोहा: मंदिर में घुसकर भोले नाथ से मांगी माफी, 60 सेकेंड में दानपात्र लेकर यूं फरार हुआ शातिर चोर, देखें वीडियो

अमरोहा: मंदिर में घुसकर भोले नाथ से मांगी माफी, 60 सेकेंड में दानपात्र लेकर यूं फरार हुआ शातिर चोर, देखें वीडियो

अमरोहा में एक शातिर चोर पकड़ा गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को 300 सीसीटीवी खंगालनी पड़ी। चोर मंदिर में घुसा था, भोले शंकर को प्रणाम किया था और 60 सेकेंड के भीतर दानपात्र लेकर गायब हो गया था। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jul 20, 2025 08:14 pm IST, Updated : Jul 20, 2025 08:14 pm IST
अमरोहा का शातिर चोर हुआ गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS IMAGE अमरोहा का शातिर चोर हुआ गिरफ्तार

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और लोग भोले शंकर की पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस बीच यूपी के अमरोहा के एक मंदिर में शातिर चोर ने घुसकर पहले भोले नाथ से हाथ जोड़कर माफी मांगी और फिर मंदिर में रखा बड़ा सा दानपात्र लेकर फरार हो गया। इस शातिर चोर को ये काम करने में मात्र एक मिनट का समय लगा। ये पूरा वाकया शिव मंदिर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले और फिर चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

देखें वीडियो

शिव मंदिर में घुसकर चोरी

दिन दहाड़े मंदिर में चोरी की ये घटना अमरोहा देहात के अतरासी रोड स्थित शिव मंदिर की है। 16 जुलाई को करीब 11:56 पर चोर मंदिर में घुसता है और अंदर जाकर दानपात्र को पहले छूकर देखता है और बाहर निकलते हुए भगवान भोलेनाथ को हाथ जोड़कर झुककर प्रणाम करता है और फिर बाहर के हालात देखकर एक बार फिर अंदर आता है। फिर एकदम से दानपात्र रो उठाकर मंदिर से बाहर निकलता है और बाहर खड़े साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है। ये पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जुलाई को थाना अमरोहा देहात के इमली वाली मड़ैया के मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद मंदिर के पुजारी विनोद पुत्र पूरण चंद्र की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोर की पहचान के लिए इलाके के करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस को उस गाड़ी का नंबर मिल पाया जिसपर चोर दानपात्र लेकर बैठकर गया था। गाड़ी के मालिक की पहचान राजनपुर के मोनू के रूप में हुई जो दानपात्र उठाने वाला है जबकि गाड़ी चलाने वाला साथी सतेंद्र मुरादाबाद के छजलैट का रहने वाला है। दान पात्र में से लगभग चार हजार निकाल लिए गए थे वो भी बरामद हो गए हैं मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है।

(अमरोहा से राजीव कुमार की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement