Sunday, May 12, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: मथुरा में हुआ भीषण हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक भीषण हादसा हो गया। मथुरा जिले के कोसी कलां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2023 19:01 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक भीषण हादसा हो गया। मथुरा जिले के कोसी कलां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोसी कलां थाना क्षेत्र के कोटबन चौराहे पर शुक्रवार तड़के ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। 

घायल की हालत गंभीर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वालों की शिनाख्त डोरी लाल (30), सतवीर (36) और संतोष के रूप में हुई है। त्रिपाठी ने बताया, "घायल बसंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।" उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मथुरा से होडल की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने घास से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे के समय ट्रैक्टर नेशनल हाईवे को पार कर रहा था। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

महाराष्ट्र: ट्रक के पलटने से महिला की मौत
वहीं, महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को बालू से लदे एक ट्रक के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्तियों के उसके नीचे दबे होने की आशंका है। अग्निशमन सूत्रों ने यह जानकारी दी। वसई-विरार नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी रूपेश पाटिल ने बताया कि विरार में नारंगी रोड पर पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे बजे यह ट्रक भवन निर्माण सामग्री ले जा रहा था। इसके चालक ने एक अन्य वाहन को आगे निकल जाने का इशारा किया और इसी क्रम में वह कीचड़ में पलट गया। 

'कीचड़ से निकाला गया महिला का शव'
एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक जिस तरफ गिरा उसी तरफ समझा जा रहा है कि एक या दो मोटरसाइकिल जा रही थीं। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने ट्रक से चालक एवं अन्य कर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि कीचड़ से एक महिला का शव निकाला गया। उन्होंने बताया कि दो और व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जिनके बारे में समझा जा रहा है कि वे ट्रक के नीचे दबे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे यह अभी पता नहीं है कि जब ट्रक पलटा तब कितने लोग उसकी चपेट में आये। 

'पिछले 12 घंटे में यह ऐसी दूसरी दुर्घटना है'
अधिकारियों ने बताया कि विरार में पिछले 12 घंटे में यह ऐसी दूसरी दुर्घटना है । गुरुवार रात को डॉ बी आर आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में एक वाहन के ऊपर लगा झंडे का खंभा इलेक्ट्रिक ट्रांसफर्मर के संपर्क में आ गया था, जिससे करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और पांच अन्य घायल हो गये थे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement