Published : Jan 27, 2021 08:37 pm IST, Updated : Jan 27, 2021 09:00 pm IST
शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने नए किरदार सीरत के लिए कड़ी मेहनत की
ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी लगातार बढ़ रही है | शो के मेकर्स ने हाल ही में अपनी कहानी बदल दी है। शो निर्माताओं ने पहले ही शो में ’नायरा’ के मुख्य किरदार को मार दिया है और एक नए चरित्र सिरत ’को पेश किया है, जो एक मुक्केबाज है, जिसे शिवांगी जोशी अभिनीत कर रही है।