Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन में स्थित Mughal Garden का नाम अब 'अमृत उद्यान' होगा
Published : Jan 29, 2023 08:25 am IST, Updated : Jan 29, 2023 09:08 am IST
Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन में स्थित Mughal Garden का नाम अब 'अमृत उद्यान' होगा
राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल कर अब अमृत उद्यान कर दिया गया है. रंग बिरंगे फूलों की खूबसूरती बिखेरते इस बाग का 105 साल के इतिहास में तीसरी बार नामकरण हुआ है.